FIR Against Close Aide of Former CM Ashok Gehlot : बारां में अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए बुधवार को बारां पुलिस ने पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों में FIR दर्ज की है. मामला बारां नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सांगोद विधानसभा से पूर्व विधायक भरत सिंह ने इस मामले में कई बार आवाज उठाई थी. उन्होंने तत्कालीन सीएम गहलोत को कई बार अवैध खनन को लेकर पत्र भी लिखे थे. अब उनके प्रयासों का फल सामने आया है और पूर्व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ नया मामला बारां कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है, हालांकि पहले भी उनके विरुद्ध ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं.
गौरतलब है विगत दिनो बारां जिले के अन्ता पुलिस थाने में प्रमोद जैन भाया व अन्ता नगर पालिका चैयरमैन मुस्तफा खान के खिलाफ करोड़ों रुपये के टेन्डरों को लेकर अन्ता भाजपा नगर अध्यक्ष ने मामला दर्ज करवाया था. वहीं, इस कार्रवाई से बारां में राजनीतिक और सामाजिक हलचल बढ़ गई है.
हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही सामने आएगा. दरअसल, बारां जिले में राजनीतिक द्वेषता के चलते मुकदमा दर्ज कराने का रिवाज सा है, यहां सरकार बदलते ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है. लेकिन सरकार रहते ऐसे कोई मामले दर्ज नही होते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज होगी कांग्रेस की बड़ी बैठक, गहलोत बोले- 'खरगे को सौंपी जाएगी समिति की रिपोर्ट'