Fire in Income Tax Office: झुंझुनूं में शुक्रवार को आयकर विभाग के दफ्तर में भीषण आग लग गई. दफ्तर में धुंआ उठता देख बगल में रह रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आग रिकॉर्ड रूम से लगते फेसिलेशन सेन्टर के हिस्से में पहुंच गई. आग पर नगर परिषद की चार दमकल ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
क्वार्टर्स में रह रहे कर्मचारियों ने दी सूचना
आग लगने की सूचना के बाद पास ही के क्वार्टर्स में रह रहे आयकर विभाग के कर्मचारियों ने नगर परिषद की दमकल और कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी. सूचना के बाद नगर परिषद की चार दमकल मौके पर पहुंची. वहीं कंट्रोल रूम पर दी गई सूचना के बाद एएसपी गिरधारी लाल शर्मा जाब्ता मौके पर पहुंचे.
रिकॉर्ड रूम में नुकसान की आशंका
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से रिकॉर्ड रूम में नुकसान होने की आशंका है. आग लगने वाले हिस्से में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. अंदर कितना क्या नुकसान हुआ है इसकी अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कारणों की हो रही जांच
आग लगने के कारणों की जांच के लिए सीकर से एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. टीम मौके से आग लगने के कारणों को लेकर साक्ष्य जुटाएगी. बहरहाल आग लगने से आयकर विभाग के कामकाज पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- झूंझनू जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आमने-सामने की फाइट तय, समझें सियासी गणित, किसका कितना दबदबा?