विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

Sikar Court Fire: सीकर कोर्ट परिसर के सभागार में लगी भीषण आग, फर्नीचर सहित सामान जलकर हुआ राख

Rajasthan Court Fire News: आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर पालिका के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए, और आगे बुझने के बाद हादसे के कारणों की जांच करने लगे.

Sikar Court Fire: सीकर कोर्ट परिसर के सभागार में लगी भीषण आग, फर्नीचर सहित सामान जलकर हुआ राख
सीकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ऑडिटोरियम में लगी आग को बुझाती महिलाकर्मी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: सीकर कोर्ट परिसर के सभागार में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद आग काबू में आई. इस घटना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ऑडिटोरियम में रखा फर्नीचर सहित सामान जलकर राख हो गया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया. हालांकि सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे

आग की सूचना पर सीकर कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आमजन इकट्ठा हो गए थे. सीओ सिटी प्रशांत किरण भी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए थे. इनके साथ-साथ सिविल डिफेंस व नगर परिषद के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई. इस वक्त पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.

एसी में लगी थी आग, 5 मिनट में पाया काबू

दमकल टीम के फायरमैन धर्मेंद्र ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे फोन से सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट स्थित कोर्ट परिसर के वीसी रूम के स्टोर में आग लग गई है. सूचना पर अग्निशमन की तीन गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि वीसी रूम के एसी में आग लगी हुई थी, जिसे सिर्फ 5 मिनट में ही काबू कर लिया गया.

वेंटिलेशन के लिए शीशे और खिड़कियां तोड़ीं

दमकलकर्मी धर्मेंद्र ने बताया कि एसी में आग लगी होने के कारण एसी का प्लास्टिक जलने से कॉन्फ्रेंस हॉल में काफी धुंआ हो गया, जिसको निकलने के लिया कॉन्फ्रेंस हॉल के शीशे और खिड़कियां तोड़कर वेंटिलेशन किया गया. कॉन्फ्रेंस हॉल में काफी धुंआ होने और लाइट नहीं होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इसके बाद फर्श पर बैठकर देखते हुए आग के नजदीक पहुंचे और आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:- 'गरीब बस्तियों में रहने वाला 1 करोड़ कहां से लाएगा', स्पीकर बोले- सरकार को राहत देने वाली योजना लानी चाहिए

ये VIDEO भी देखें:- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close