विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

Exclusive: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की पहली झलक, यहां देखें

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली झलक सामने आ गई है. गर्भगृह में स्थापित भगवान राम की मूर्ति की झलक मिल गई है.

Exclusive: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की पहली झलक, यहां देखें
अयोध्या राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति.

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए यहां पूरी तैयारियां हो चुकी है. राम मंदिर में जिस रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. उसे मंदिर में पहुंचा दिया गया. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से कार्यक्रम से पहले भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है. गर्भगृह में रखे गए रामलला की मूर्ती की पहली झलक देखने को मिली है.

क्रेन से गर्भगृह में रखा गया रामलला की मूर्ति

प्राण प्रतिष्ठा का का अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो चुका है. वहीं 17 जनवरी (बुधवार) को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था. अब उसे क्रेन के सहारे गुरुवार को  गर्भगृह में पहुंचाया गया है. हालांकि पहले रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में घुमाने की योजना थी लेकिन मूर्ति की वजन की वजह से अब रामलला की 10 किलो चांदी की मूर्ती को परिसर में घुमाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा. सारे काम शुभ मुहूर्त पर किये जाएंगे. बताया गया है कि भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया है कि शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं: सभी शास्त्रीय परंपराओं  का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ कल अर्थात 16 जनवरी 2024 से होगा, जो 21 जनवरी, 2024 तक चलेगा. चलिए आपको बता दें, 16 से 21 जनवरी के बीच किस दिन कौन सा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम

 -16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
 -17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश
 -18 जनवरी (सायं): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास
 -19 जनवरी (प्रातः): औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास
 -19 जनवरी (सायं): धान्याधिवास
 -20 जनवरी (प्रातः): शर्कराधिवास, फलाधिवास
 -20 जनवरी (सायं): पुष्पाधिवास
 -21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास
 -21 जनवरी (सायं): शय्याधिवास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close