विज्ञापन
Story ProgressBack

दौसा में खाद्य पदार्थों में मिलावट, 14 फर्मों पर 41 लाख रुपए का जुर्माना

Rajasthan news: दौसा में खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले 14 फर्मों पर जुर्माना लगाया गया है. खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग के निर्देश पर अभियान चलाकर दुकानों से सैंपल लिया था.

Read Time: 2 min
दौसा में खाद्य पदार्थों में मिलावट, 14 फर्मों पर 41 लाख रुपए का जुर्माना
प्रतीकात्मक तस्वीर.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रट दौसा ने 14 फर्मों पर 41 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. खाद्य सुरक्षा टीम दौसा ने पिछले कुछ महीने में कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. इनमें प्रयोगशाल जांच में मिलावट मिला. एडीएम कोर्ट में चालान पेश किया गया था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत और प्रकाश चन्द सैनी ने बताया कि एडीएम दौसा सुमित्रा पारीक ने जुर्माना लगाया गया है. 

इन फर्मों पर लगा जुर्माना 

मैसर्स दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड रलावता जुर्माना राशि 3 लाख रुपए, मैसर्स श्रीगोपाल ट्रेडर्स सिकंदरा रोड बांदीकुई जुर्माना राशि 10 लाख रुपए , मैसेज वरुण बेवरेज लिमिटेड भिवाड़ी अलवर जुर्माना राशि 10 लाख रुपए, मैसर्स अरिहंत एजेंसी सिकंदरा जुर्माना राशि 6 लाख रुपए, मैसर्स वरुण बेवरेज लिमिटेड गिरधरपुरा पोस्ट कलाई सिकराय शास्ति राशि 6 लाख रुपए, मैसर्स विष्णु किराना स्टोर मानपुर शास्ति राशि 10 हजार रुपए, मैसर्स बालाजी डेयरी उद्योग गुढा रोड बांदीकुई शास्ति राशि 80 हजार रुपए जुर्माना लगाया. 

मई में चलेगा विशेष अभियान 

मैसर्स श्री देव पवित्र भोजनालय एवं रेस्टोरेंट मेहंदीपुर बालाजी शास्ति राशि 1 लाख रुपए, मैसेज आस मोहम्मद दूध सप्लायर मंडावर शास्ति राशि 40 हजार रुपए, मैसर्स केदावत प्रोविजन स्टोर लालसोट रोड दौसा शास्ति राशि 10 हजार रुपए, मैसेज शर्मा प्रोविजन स्टोर गीजगढ़ शास्ति राशि 10 हजार रुपए, मैसेज श्री गणेश बीकानेर स्वीट्स एंड बेकरी  सोमनाथ सर्कल के पास, आगरा रोड दौसा शास्ति राशि 2 लाख रुपए, मैसर्स राज मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट गांधी र्सकिल मंडावर शास्ति राशि  50 हजार रुपए, मैसर्स कृष्णा डेरी सूरजकुंड भरतपुर रोड महवा शास्ति राशि 1 लाख रुपए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण द्वारा मई में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. 

यह भी पढ़ें: जिस काम में फेल हो गए थे गहलोत, उसे पूरा करने निकले भजनलाल; तेलंगाना में दिया बड़ा बयान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close