पुष्कर मेला इस बार लोक संस्कृति और बॉलीवुड रंगों का अनोखा संगम बन गया. रविवार शाम मेले के रंगमंच पर पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने अपनी बेटी और पौत्री के साथ कालबेलिया नृत्य की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि देशी-विदेशी मेहमान झूम उठे. मंच पर गुलाबो ने अपनी अदाओं और पारंपरिक नृत्य शैली से मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा, “पुष्कर का मंच मेरे लिए मंदिर है और दर्शक भगवान. ”
सिंगर अमित गुप्ता ने बांधा समा
सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता ने “केसरिया तेरा इश्क है पिया…” जैसे सुपरहिट गीतों से समां बांध दिया. उनके सुरों की जादूगरी पर दर्शक देर तक झूमते रहे. अमित गुप्ता ने एक के बाद एक कई हिट गाने प्रस्तुत किए, जिससे पूरा मेला स्टेडियम तालियों और रोशनी से गूंज उठा.

पुष्कर मेला में कालबेलिया नृत्य करतीं कलाकार.
आज होगी बॉलीवुड नाइट
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित यह संध्या पुष्कर मेला 2025 का मुख्य आकर्षण मानी जा रही है. आयोजकों का कहना है कि इस बार मेले में लोक संस्कृति और आधुनिक संगीत का अद्भुत मेल देखने को मिल रहा है, जो पुष्कर की पहचान को और जीवंत बना रहा है.
यह भी पढ़ें: भांजे की शादी में मामा ने भरा 27 लाख का मायरा, 11 तोला सोना और 41 तोला चांदी भेंट किए