विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2023

धौलपुर अभयारण्य के लिए वन विभाग ने 204 किलोमीटर भूमि का किया परिसीमन

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने राजस्थान के धौलपुर-करौली अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है. इस तरह धौलपुर-करौली राजस्थान का पांचवां टाइगर बन गया है.

Read Time: 3 min
धौलपुर अभयारण्य के लिए वन विभाग ने 204 किलोमीटर भूमि का किया परिसीमन

वन विभाग ने धौलपुर अभ्यारण की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए वन विभाग ने जिले के पांच वन क्षेत्रों के 204 किलोमीटर लंबे स्थल का चयन किया है. इसके परिसीमन का पत्र जारी कर दिया गया है. धौलपुर की इस सेंचुरी के साथ ही प्रदेश में कुल की 27 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हो गई है. वन विभाग ने इस अभ्यारण्य के लिए कुल पांच वन क्षेत्रों की 204.11 किलोमीटर भूमि को शामिल किया हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV


वन विभाग की विशेष अधिकारी मोनाली सेन ने इसकी अधिसूचना जारी की है. पांच वन क्षेत्रों की 204.11 किलोमीटर भूमि अभयारण्य क्षेत्र में शामिल की गई है. इसमें धौलपुर के झिरी रक्षित वन, मदनपुर, सोने का गुर्जा, झिरी और शाहपुर अवर्गीकृत क्षेत्र शामिल है. इन क्षेत्रों और राष्ट्रीय घड़ियाल अभयारण्य के बीच पड़ने वाले राजस्व क्षेत्र को अधिग्रहण और स्वैच्छिक विस्थापन होने तक अभयारण्य में सम्मिलित नहीं माना जाएगा.

टाइगर रिजर्व बाघों को आरक्षित करने का स्थान है. जहाँ एक भौगोलिक क्षेत्र का परिसीमन करके उसको टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया जाता है.


राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने 22 अगस्त को राजस्थान के करौली और धौलपुर में देश के 54वें बाघ अभयारण्य की स्थापना के लिए मंजूरी दी है. यह मुकुंदरा हिल्स, रणथंभौर, सरिस्का और रामगढ़ विषधारी की श्रेणी में शामिल होकर राज्य का पांचवां बाघ अभयारण्य होगा.

धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व  को मिला कर अब राजस्थान में कुछ 5 टाइगर रिज़र्व हो गए है.

  • 1. रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर
  • 2. सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर
  • 3. मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व, कोटा
  • 4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी
  • 5. धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व
  • Latest and Breaking News on NDTV

    जानिए NTCA क्या है-

    राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger conservation authority) एनटीसीए का गठन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत किया गया है. NTCA के अध्यक्ष भारत के पर्यावरण मंत्री होते हैं.और पर्यावरण राज्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैलाश सांखला को टाइगर मैन ऑफ इंडिया कहा जाता है.

    जानिए भारत में कितने बाघ

    साल 2018 और 2022 के बीच भारत में बाघों की आबादी में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब देश में कुल 3,682 बाघ हैं.

    यह भी पढ़ें - धौलपुर करौली टाइगर रिजर्व को मिली मंजूरी, करीब 50 गांव होंगे विस्थापित

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close