Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओ को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बेटे और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट प बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
आज भाजपा प्रत्याशी सांसद श्री दुष्यंत सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया।
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 23, 2024
आज ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जिनके हाथ में सरकार के ख़ज़ाने की चाबी थी और उस ख़ज़ाने को इन्होंने लूटने का काम किया।
जनता की नहीं ख़ुद की सेवा की।
जिनके भ्रष्टाचार और अवैध खनन… pic.twitter.com/Yez3LIzY0l
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चौमहला में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत किया और विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए उन्होंन कहा कि उनके कुछ विरोधी प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद फ्री हो गए हैं. अब ऐसे लोग झालावाड़-बारां परिवार में घुसपैठ करना चाहेंगे.
गौरतलब है राजस्थान के झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया मैदान में हैं. झालावाड़-बारां से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के लिए उनके पति प्रमोद जैन ही जन समर्थन जुटा रहे हैं. दुष्यंत सिंह पिछले तीन लोकसभा चुनाव में लगातार यहां से सांसद चुने गए हैं.
मैं पूर्व उप राष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत को याद करते हुए धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने झालावाड़-बारां जैसे परिवार में भेज कर मुझ पर बड़ा उपकार किया।
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 23, 2024
यह एक ऐसा परिवार है जिसने 35 सालों में कभी मुझे निराश नहीं किया। कितनी ही चुनौतियाँ सामने आई यहाँ के लोग हमेशा मेरे साथ ढाल… pic.twitter.com/4Win8D82a4
इससे पहले, सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में पूर्व सीएम राजे ने कहा कि 'मैं पूर्व उप राष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत को याद करते हुए धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने झालावाड़-बारां जैसे परिवार में भेज कर मुझ पर बड़ा उपकार किया. यह एक ऐसा परिवार है, जिसने 35 सालों में कभी मुझे निराश नहीं किया. कितनी ही चुनौतियां सामने आई यहां के लोग हमेशा मेरे साथ ढाल बनकर खड़े रहे.
ये भी पढृें-राजस्थान में आज शाम 6 बजे से थम जाएगा प्रचार, अगले 48 घंटे बंद रहेंगी शराब की दुकानें