
Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को रणथम्भौर का अहम दौरा किया. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. श्री गणेश मेले से पूर्व रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार को सही करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को रोप-वे को भी जल्द अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया. शेखावत ने रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी का भी लुत्फ उठाया और यहां अपने मोबाइल से बाघों की मोहक तस्वीरें भी क्लिक कीं.
आज रणथम्भौर नेशनल पार्क क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था विषयक चर्चा हुई।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 17, 2025
श्री गणेश मेले के पूर्व यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रणथंभौर किले की दीवार की मरम्मत अनिवार्यतः करने कहा है।
साथ ही रोप-वे… pic.twitter.com/mI4MtKP4nk
भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन
शेखावत ने भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर में सपत्नीक दर्शन भी किए. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली, सामाजिक समरसता और जनकल्याण की कामना की. पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई. दर्शन के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय ध्यान साधना में भी बिताया.
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताओं से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- सीएम ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के साथ सड़क किनारे ली चाय की चुस्की
उदयपुर में गुजरात के व्यापरी का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने मात्र 18 घंटे में छुड़ाया; 5 गिरफ्तार