विज्ञापन

Rajasthan: रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार देखकर शेखावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने श्री गणेश मेले से पहले रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार को सही करने के दिए निर्देश रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी का लुत्फ भी उठाया. 

Rajasthan: रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार देखकर शेखावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गजेंद्र सिंह शेखावत

Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को रणथम्भौर का अहम दौरा किया. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. श्री गणेश मेले से पूर्व रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार को सही करने के निर्देश दिए. 

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को रोप-वे को भी जल्द अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया. शेखावत ने रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी का भी लुत्फ उठाया और यहां अपने मोबाइल से बाघों की मोहक तस्वीरें भी क्लिक कीं.

भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन

शेखावत ने भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर में सपत्नीक दर्शन भी किए. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली, सामाजिक समरसता और जनकल्याण की कामना की. पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई. दर्शन के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय ध्यान साधना में भी बिताया.

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- सीएम ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के साथ सड़क किनारे ली चाय की चुस्की

उदयपुर में गुजरात के व्यापरी का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने मात्र 18 घंटे में छुड़ाया; 5 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close