विज्ञापन

सीएम भजनलाल ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के साथ सड़क किनारे ली चाय की चुस्की

CM भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने चाय की थड़ी पर ली चाय की चुस्की ली.

सीएम भजनलाल ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के साथ सड़क किनारे ली चाय की चुस्की
सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री मेघवाल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पलाना में 22 मई को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा के स्थल का निरीक्षण किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा स्थल पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ भूमि पूजन भी किया. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का दौरा

बता दें कि आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश के 103 स्थान पर रेलवे स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 

करणी माता मंदिर में सीएम ने किए दर्शन

पलाना में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के देशनोक में करणी माता मन्दिर में दर्शन के लिए पहुंचे. जहां पर देवी माँ पूजन अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने देर शाम बीकानेर में डूंगर कॉलेज के निकट स्थित थड़ी पर चाय का स्वाद लिया.

बेटियों को पढ़ने की दी सीख

इस दौरान मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए. सीएम शर्मा ने आम आदमी की तरह सड़क किनारे थड़ी पर बैठकर कुल्लड़ चाय पी और आमजन के साथ आत्मीयता से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद दिया. साथ ही सीएम भजनलाल ने बेटियों को पढ़ने की सीख दी और चॉकलेट भी भेंट की. 

ये भी पढ़ें- 

दुनिया तब ही आपको सुनती है, जब आपके पास शक्ति... जयपुर में बोले मोहन भागवत

वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत राजस्थान में होगा निगम चुनाव, UDH मंत्री बोले- परिसीमन का काम जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close