विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

Rajasthan: वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत राजस्थान में होगा निगम चुनाव, UDH मंत्री बोले- परिसीमन का चल रहा काम

Rajasthan: अजमेर नगर निगम के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में जानकारी दी.

Rajasthan: वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत राजस्थान में होगा निगम चुनाव, UDH मंत्री बोले- परिसीमन का चल रहा काम
UDH Minisster Jhabar Singh Kharra
NDTV

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर नगर निगम के 27 करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्मित भवन का आज (शनिवार) उद्घाटन हुआ. जिसमें UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम के बाद मंत्री खर्रा ने  राजस्थान में होने वाले निगम चुनावों समेत कई विषयों पर जानकारी सांझा की.

वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत चुनाव की हो रही तैयारी

बातचीत के दौरान मंत्री खर्रा ने बताया कि राजस्थान में आगामी नगर निगम चुनाव वन स्टेट-वन इलेक्शन योजना के तहत होंगे. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए वार्डों के परिसीमन का काम पहले से चल रहा है, जो जून के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद अक्टूबर के अंत तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच चुनाव की तारीखें तय करने के लिए निर्वाचन विभाग को आवेदन किया जाएगा.

सभी काम होंगे ऑनलाइन

इसके अलावा मंत्री खर्रा ने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी नगर निगमों और निकायों की सेवाएं अब ऑनलाइन कर दी जाएंगी. इससे आम नागरिकों को निगम दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.सभी आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर निपटारा कर दिया जाएगा. दस्तावेजों में कोई कमी होगी तो अधिकारी समय पर बताएंगे और अगर गलती अधिकारियों की होगी तो उसे भी दुरुस्त किया जाएगा. इस तरह नगर निगम का नया भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और तेजी लाने का माध्यम भी बनेगा.

होटल-रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी का सर्वे

उन्होंने हाल ही में अजमेर के होटल नाज में हुए अग्निकांड के बारे में कई बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत सभी होटलों, रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच करवाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जहां भी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खरा, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, कांग्रेस पार्षद, भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. समारोह के समापन पर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत  करते हुए में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पीएम मोदी के दौरे पर पहले बीकानेर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, करणी माता मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close