
Rajasthan News: गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर मंगलवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें स्विफ्ट डिज़ायर कार और टेंपो में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चीख-पुकार मच गई. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
शनिदेव मंदिर के पास हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शनिदेव मंदिर के पास हुआ, जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गए. टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. एक घायल का इलाज गंगापुर सिटी अस्पताल में चल रहा है.
जयपुर रेफर किए गए घायल
- मोहन (23 वर्ष)
- फूल कंवर (40 वर्ष)
- प्रदीप (30 वर्ष)
- बच्चन गुर्जर (45 वर्ष)
- मकसूद (18 वर्ष)
- बने सिंह मीणा (40 वर्ष – गंगापुर सिटी अस्पताल में इलाज जारी)
मृतकों के नाम:
- गिर्राज मीणा (55 वर्ष)
- राम कल्याण गुर्जर
- मानसिंह गुर्जर (45 वर्ष)
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति-नियंत्रण उपायों और नियमित निगरानी की मांग की है.
यह भी पढे़ं-
अलवर में दीपावली के पटाखे ने ली 19 वर्षीय युवक की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जयपुर: दर्दनाक हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल