विज्ञापन

Rajasthan: पिपलाई के नाग देवता मंदिर में दो युवकों की संदिग्ध मौत, सपेरा बस्ती के रहने वाले थे दोनों

Gangapur City गंगापुर सिटी जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के पिपलाई गांव में स्थित नाग देवता के मंदिर में दो युवकों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों मंडावरी थाना क्षेत्र में खुर्रा माताजी के पास सपेरा बस्ती के रहने वाले थे.

Rajasthan: पिपलाई के नाग देवता मंदिर में  दो युवकों की संदिग्ध मौत, सपेरा बस्ती के रहने वाले थे दोनों
Gangapur City

Gangapur City News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के पिपलाई गांव में स्थित नाग देवता के मंदिर में दो युवकों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. ये दोनों युवक मंदिर में शराब छुड़ाने की दवा लेने थे. दोनों मंडावरी थाना क्षेत्र में खुर्रा माताजी के पास सपेरा बस्ती के रहने वाले थे.

लौटते समय दोनों की अचानक हुई मौत

जानकारी के अनुसार, मंडावरी थाना क्षेत्र के खुर्रा माताजी के पास सपेरा बस्ती निवासी करण सिंह (22) और विजय सिंह (25) बीती रात पिपलाई स्थित नाग देवता मंदिर में शराब छोड़ने की दवा लेने आए थे. लौटते समय अचानक दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को उपचार के लिए मंडावरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. युवकों की मौत की सूचना बामनवास पुलिस को दी गई, जिसके बाद बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों के शवों को पिपलाई स्थित मंदिर से कब्जे में लेकर सीएचसी बामनवास की मोर्चरी में रखवाया गया.

परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इंकार

परिजनों के आने के बाद पंचनामा कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.परिजनों ने बताया कि मंदिर से घर जाते समय अचानक दोनों की तबीयत खराब हो गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. ऐसे में उन्होंने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है. हालांकि बामनवास थाने की पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.

 मंदिर में किया था दवाई का सेवन

दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. चूंकि परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है, इसलिए बामनवास थाना पुलिस के अनुसार मौत का मामला दर्ज किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो दोनों युवकों ने मंदिर में दवा का सेवन किया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. हालांकि मामले को लेकर परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, इसलिए स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लोन नहीं चुकाने पर फानेंस कंपनी ने घर किया सीज, बेटी ने दी जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close