Garland worth Rs 70 Lakh: शाही रीति-रिवाजों के लिए मशहूर राजस्थान से फिर एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो वायरल हो रही है. मामला ऑनलाइन ठगी के लिए पूरे देश में कुख्यात राजस्थान के डीग जिले का है. यहां एक दूल्हे को 70 लाख रुपए के नोटों से बनी माला पहनाई गई. नोटों से बनी यह माला इतनी लंबी थी कि इसे पकड़ने के लिए अलग-अलग व्यक्ति खड़े किए गए थे. साथ ही दूल्हे को इस माला को पहनने के लिए छत पर चढ़ना पड़ा. दूल्हे को माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मेवात में यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आ चुके है. अप्रैल 2024 में भी दूल्हे को 51 लाख रुपए की नोटों की माला पहनाने का मामला भी काफी चर्चा में रह चुका है.
12 मई को हुई थी शादी, वीडियो अब हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार डीग जिले के जुरहरा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लाडलाका निवासी वसीम पुत्र इमरान की शादी 12 मई को हुई थी.परिवार के सदस्यों ने ही दूल्हे को 70 लाख रुपए की माला पहनाई थी. माला इतनी लंबी थी कि दूल्हे को पहनने के लिए छत पर चढ़ना पड़ा और इसे कही लोगों ने पकड़ा हुआ है. जुरहरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से मामला संज्ञान में आया है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
भरतपुर : दूल्हे को पहनाई 70 लाख रुपए की माला, लंबाई इतनी कि पहनने के लिए छत पर चढ़ा दूल्हा#Bharatpur | #Rajasthan | #ViralVideo | #RajasthanNews pic.twitter.com/h9St1OP33n
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) June 22, 2024
अप्रैल में एक दूल्हे को पहनाई गई थी 51 लाख की माला
अप्रैल माह में डीग जिले के कामा उपखंड स्थित नगला कुलवाना गांव में एक शादी समारोह में दूल्हे को रिश्तेदारों ने 51 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाई गई थी.उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. मेवात क्षेत्र में दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का प्रचलन काफी लंबे समय से चल रहा है. लोग किराए पर नोटों की बड़ी-बड़ी मालाएं बनाकर शादी समारोह में पहनते हैं.
यह भी पढ़ें - शादी में दूल्हे ने पहनी 51 लाख रुपए की माला, पिरोए थे 500-550 रुपए के नोट, वायरल हो रहा वीडियो