जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रणकपुर-जवाई महोत्सव का आयोजन 21-22 दिसंबर को होगा. इस महोत्सव में मारवाड़-गोडवाड़ की लोक संस्कृति के दर्शन होंगे. आयोजन में देश-विदेश के पर्यटक हिस्सा लेंगे, वही इंडियन आइडल फेम सवाई भाट महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे.
रणकपुर-जवाई महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया, महोत्सव को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बरसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें विविध गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही अधिकारियों ने सूर्य मंदिर स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच का अवलोकन किया. वहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर निर्देश दिए, हेलीपेड व हनुमान मंदिर मैदान का भी जायजा लिया गया.
21 दिसम्बर को होगा महोत्सव का आगाज
पहले दिन 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे जीप सफारी के साथ महोत्सव का आगाज किया जाएगा. इसके बाद पूरे दिन पतंगोत्सव, प्रदर्शनी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पैदा सिलिग तथा हॉट एयर की जाएगी. उसी दिन शाम को 5 बजे बैलून जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. वहीं दीपमाला सजाकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 से रात 9 बजे तक होगा. जिसमे कई कलाकार गीतों के साथ अन्य कलाओं की प्रस्तुति देंगे.
इंडियन आइडल फेम सवाई भाट देंगे प्रस्तुति
महोत्सव के दूसरे दिन 22 दिसंबर को विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जाएगी. इसके साथ ही मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी व अन्य लोग अपनी कला व हुनर का प्रदर्शन करेंगे. दोपहर 2 बजे से हॉर्स शो आयोजित किया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे स्टार नाइट का आयोजन होगा इंडियन आइडल फेम सवाई भाट प्रस्तुति देंगे.
रणकपुर-जवाई महोत्सव में निःशुल्क रहेगा प्रवेश
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ सरिता फिड़ौदा ने बताया कि महोत्सव में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों में आमजन एवं पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा साथ ही किसी भी प्रकार के एंट्री पास की आवश्यकता नहीं होगी, महोत्सव के दौरान जीप सफारी पर्यटकों को रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-