Ashok Gehlot respond after Victory: श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को हुए चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहे. श्रीकरणपुर की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को पिता गुरमीत सिंह कौर के निधन के बाद सहानूभूति वोट देकर विजयी बनाया. कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को 11.261 मतों से हराया, जिन्हें नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री बनाया गया था.
गहलोत ने राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी है, उनके तौर-तरीके अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने राजस्थान में देरी से हुए मंत्रिमंडल विस्तार से सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार बनीं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में इन्हें देरी हुई. उन्होंने कहा, यह कोई सरकार चलाने के तौर-तरीके हैं.
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत दर्ज कर सत्ता में पहुंची भाजपा के लिए श्रीकरणपुर सीट पर करारी हार एक धक्का है. हालांकि उससे बड़ा धक्का राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए है, जो अपनी पहली परीक्षा में पार्टी को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सहानुभूति वोट के सहारे जीते रूपिंदर सिंह कुन्नर, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी की करारी हार