
Jalore Suicide Case: राजस्थान के जालौर जिले के आहोर में 26 मार्च को डिंपल नाम की युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर युवती के परिजनों ने एक विशेष समुदाय पर मानसिक प्रताड़ना या दबाव के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने जांच करने के साथ ही आरोपी को कड़ी सजा दिलाने को लेकर शनिवार को घाची समाज के लोगों ने उपखण्ड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके समर्थन में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा है.
युवक पर मानसिक प्रताड़ना और दबाव का आरोप
बता दें कि 26 मार्च को आहोर के माधोपुरा के वार्ड संख्या 11 निवासी डिपंल पुत्र कुन्दनमल ने दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच में अपने घर के कमरे में चुन्नी से फदा लगाकर आत्महत्या की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा. परिजनों ने एक विशेष समुदाय के युवक के द्वारा डिपंल पर मानसिक प्रताड़ना या दबाव में होने से आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की.
लोगों ने मिलकर किया विरोध
घटना के चार दिन बाद शनिवार को परिजन, घाची समाज व हिन्दू समाज के लोगों ने एक विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ जांच न्याय व आरोपी को कड़ी संजा दिलाने की मांग की. इसको लेकर आहोर के माधोपुरा में घांची समाज के लोग सुबह करीब 9 बजे से सेठ सावरिया मंदिर में इकट्ठे हुए और करीब 11 बजे रैली के रूप में रवाना होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे.
जहां सड़क 325 जालोर से पाली मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया.
रिपोर्ट- भरतराज पुरोहित
ये भी पढ़ें- Rajasthan: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने वाला गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात