विज्ञापन

Rajasthan Assembly: 'मुझे नोटिस दो और मैदान में आ जाओ', राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार पर बरसे शांति धारीवाल

Rajasthan Politics: शांति धारीवाल शुक्रवार को सदन में वसुंधरा राजे की चुटकी लेते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा- 'मैं वसुंधरा राजे की अक्ल की दाद देता हूं कि श्रीचंद कृपलानी को यूडीएच मंत्री बनाया था.'

Rajasthan Assembly: 'मुझे नोटिस दो और मैदान में आ जाओ', राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार पर बरसे शांति धारीवाल
विधानसभा में बोलते हुए शांति धारीवाल.

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री रहे शांति धारीवाल ने शुक्रवार दोपहर विधानसभा में जांच कराने वाले बयान पर भजनलाल सरकार को घेरा. कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में कहा, 'अगर हमने गड़बड़ी करके 13 लाख पट्टे बांटे तो आप सबकी जांच कराओ. किसी को मत छोड़ो. अगर मैंने गलती की है तो मुझे भी सजा दो. लेकिन करो तो सही. सिर्फ भाषण दे रहे हो कि जांच कराएंगे..जांच कराएंगे. आपने सवा साल में कितनी जांच कराईं? डेढ़ सौ बार आप कह चुके हो जांच कराएंगे..जांच कराएंगे, लेकिन एक बार भी आपकी जांच दिखी नहीं. अगर गलत पट्टे बांटे गए हैं तो आप उन्हें कैंसिल कर दीजिए. कौन रोक रहा है आपको? हमने 13 लाख लोगों को पट्टा देकर मालिकाना हक दिया है.'

'नगर पालिका से रिपोर्ट मंगवाई हैं'

इन आरोपों को सुनकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में शांति धारीवाल से कहा, 'सरकारी जमीन पर 10 हजार वर्ग मीटर तक पट्टे दिए. एक सामान्य इंसान के पास इतनी भूमि नहीं होती. मैं एक-एक नगर पालिका से रिपोर्ट मंगवा रहा हूं.' इसके बाद धारीवाल ने कहा, 'ये टेक्निकल विषय है. जब अंजान शख्स के हाथ में काम आ जाता है तो उसका सत्यानाश  होना तय होता है. सरकार का विजन क्या है? कम से कम ये तो बताए. करना क्या चाहते हो? सिर्फ जांच कराने की घोषणाएं हो रही हैं, लेकिन जांच नहीं हो रही है. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि एक जांच तो पूरी करके दिखाओ.'

'मुझे नोटिस दो और मैदान में आ जाओ'

धारीवाल ने कहा, 'शहरों में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. क्या सरकार के पास उनकी बसावट के लिए कोई विजन है? सरकार ने सवा साल में JDA के 627 प्लॉट के लिए तीन स्कीम निकालीं, लेकिन आवेदन 1 लाख से ज्यादा आए. वहां बिजली, पानी और सीवर तक का इंतजाम नहीं है. फिर वहां लोग बसेंगे कैसे? इसीलिए मैं पूछ रहा हूं कि लोगों को बसाने के लिए सरकार की क्या प्लानिंग है? कोटा में हमने 32 कॉलेनियां बनाईं और उससे पैसा जेनरेट किया. सरकार से हमने एक भी पैसा नहीं लिया. पूरा 7 हजार करोड़ रुपया हमारी जेब से गया. आप हमसे भ्रष्टाचार की बात करते हो. मैं कहता हूं आप लिखित में दो और अपनी सरकार से जांच करवाओ. मुझे नोटिस दो और मैदान में आ जाओ और जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच कराओ.'

ये भी पढ़ें:- 'सशक्त महिला ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती है', राजस्थान के नेताओं ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close