
Rajasthan politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार (18 सितंबर) सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. राजस्थान के 7 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. टिकट के दावेदारों का नेताओं से फीडबैक लेंगे.
राजस्थान प्रभारी बैठक में होंगे शामिल
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. उनसे कांग्रेस के कामों और उप-चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बनाएंगे. राजस्थान के इन विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होंगे.
राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
- देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
- दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
- झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.
- चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.
- खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.
- सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.
- रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.
अलवर की रामगढ़ सीट पर दूसरी बार होगा उपचुनाव
अलवर की रामगढ़ विधानसभा पर दूसरी बार उपचनाव होगा. पिछली बार वर्ष 2018 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की चुनाव प्रचार के दौरान मौत के बाद चुनाव स्थगित किए गए थे. उसके बाद उप चुनाव हुए थे. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जुबेर खान ने जीत हासिल की थी. लेकिन अब बीमारी के बाद उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में मिलेगी नौकरी, सरकार ने जापान की कंपनी से किया करार