विज्ञापन

गुजरात के व्यापारी का अपहरण कर लूटे 52 लाख रुपये और आभूषण, कोटा में पुलिस ने 9 लोगों को दबोचा

राजस्थान की कोटा पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से भागे खतरनाक गैंग को पकड़ा है. जिसने एक व्यापारी का अपहरण कर 52 लाख रुपये की फिरौती और आभूषण लूटे थे. 

गुजरात के व्यापारी का अपहरण कर लूटे 52 लाख रुपये और आभूषण, कोटा में पुलिस ने 9 लोगों को दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में कोटा पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से भागे एक खतरनाक गैंग को धर दबोचा है. इस गैंग ने अहमदाबाद में एक व्यापारी का अपहरण कर 52 लाख रुपये से ज्यादा की फिरौती और आभूषण लूटे थे. कोटा पुलिस ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रजत सिटी मल्टी स्टोरी के एक फ्लैट में छिपे 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानें कैसे शुरू हुआ मामला

9 सितंबर को अहमदाबाद के रामोल थाने में व्यापारी अजय सुरेंद्र सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज की. अजय जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. उस दिन दोपहर में वस्त्राल गांव जाते समय काले रंग की इनोवा कार सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया. गैंग में संग्राम सिकरवार और शिवम उर्फ काकू समेत पांच लोग शामिल थे. बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. 

लूट और धमकी का खेल

बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी से फोन पर बात करवाकर 26 लाख रुपये नकद, 25 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी लूट ली. कुल मिलाकर 52 लाख रुपये की संपत्ति हड़पने के बाद गैंग ने व्यापारी को सड़क पर फेंक दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उनके बच्चों को उठा लेंगे.

कोटा पुलिस की तेज कार्रवाई

अहमदाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गैंग कोटा में छिपा है. इसके बाद कोटा की एचपी तेजस्विनी गौतम ने विशेष टीम बनाकर रजत सिटी में छापा मारा. पुलिस ने फ्लैट से 9 बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें अहमदाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. 

जानें कौन हैं पकड़े गए बदमाश

गिरफ्तार आरोपियों में अफरोज खान उर्फ सेजु, शिवम सिंह तोमर, सूरज चौहान, अमन भदौरिया, संग्राम सिंह सिकरवार, ऋषि भोले सिंह, वरुण वागेला, रंजीत ठाकुर और एक युवती अपेक्षा शामिल हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा की स्तरहीन भाषा, कांग्रेस ने स्पीकर को सौंपा विशेष अधिकार हनन प्रस्ताव 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close