विज्ञापन

Rajasthan Politics: बारिश में गरजते रहे हनुमान बेनीवाल, RLP सुप्रीमो का ऐलान- SI भर्ती रद्द होने तक नहीं रुकेगा आंदोलन

Hanuman Beniwal: धरने पर बैठे नागौर सांसद ने कहा कि डॉ. राकेश बिश्नोई की मौत के मामले में हमने सरकार को झुकने पर मजबूर किया. वैसे ही जल्द SI भर्ती पर भी सरकार को घुटनों पर लाएंगे.

Rajasthan Politics: बारिश में गरजते रहे हनुमान बेनीवाल, RLP सुप्रीमो का ऐलान- SI भर्ती रद्द होने तक नहीं रुकेगा आंदोलन
जयपुर में धरने पर बैठे हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal demands for cancellation of SI Exam: बीते दिन (21 जून) को जयपुर की बारिश में सांसद हनुमान बेनीवाल भीगते नजर आए. SI भर्ती रद्द करवाने और RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है. वहीं, डॉक्टर राकेश बिश्नोई की मौत के प्रकरण में भी इंसाफ की मांग की और मांग पूरी होने के बाद धरना खत्म किया. अब उनका कहना है कि जिस तरह राकेश बिश्नोई के मामले में मागें मनवाईं, उसी तरह SI भर्ती रद्द और RPSC पुनर्गठन तक आंदोलन नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि RPSC को पूरी तरह से भंग करके उसका पुनर्गठन जरूरी है. ऐसा नहीं हुआ तो एक के बाद एक नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा होता रहेगा.

हम चैन से नहीं बैठेंगे- बेनीवाल

बेनीवाल खुद धरने पर बैठे और संबोधन करते हुए कहा, "भर्ती में बेईमानी हुई है, पेपर आउट हुआ है और सरकार सिर्फ लीपापोती में लगी है. जब तक इस भर्ती को रद्द नहीं किया जाता और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को सिर्फ बेरोजगारी, ठगी और अन्याय दिया है. लेकिन जिस तरह आज डॉ. राकेश बिश्नोई के प्रकरण में हमने सरकार को झुकने पर मजबूर किया, वैसे ही जल्द SI भर्ती पर भी सरकार को घुटनों पर लाएंगे.

राकेश बिश्नोई मामले में सरकार ने मानी ये मांगें

कल (20 जून) कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और राज्य मंत्री के विषयों के साथ हुई. मृतक डॉक्टर की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, आरोपी विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. राजकुमार राठौड़ को APO करने और आईएएस स्तर के अधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी मुआवजे को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई की आत्महत्या मामले में 7 दिनों से चल रहा धरना समाप्त हो गया है. धरना खत्म होने से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थक SMS अस्पताल के बाहर डटे रहे.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close