विज्ञापन

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटने पर सियासत गर्म, अब ऊर्जा मंत्री का आया बयान

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर भी कड़े कदम उठाने जैसी बात कही है. उन्होंने कहा है जहां भी बिजली चोरी की शिकायत मिल रही है, विद्युत विभाग कारवाईयां कर रहा है...

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटने पर सियासत गर्म, अब ऊर्जा मंत्री का आया बयान
सांसद हनुमान बेनावाल और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (फाइल फोटो)

Hanuman Beniwal Electricity Connection Cut: नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल के बिजली कनेक्शन काटने के मामले में लगातार सियासत तेज हो गई है. कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन को काटने की सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जनप्रतिनिधियों को समय पर बिजली के बिल जमा करने चाहिए, जनता जनप्रतिनिधियों का अनुसरण करती है ताकि जनता में भी अच्छा मैसेज जाए, वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर भी कड़े कदम उठाने जैसी बात कही है. उन्होंने कहा है जहां भी बिजली चोरी की शिकायत मिल रही है, विद्युत विभाग कारवाईयां कर रहा है. इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है.

10 दिन के नोटिस के बाद भी नहीं खाली हुआ आवास

सरकार बेनीवाल परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के मोड में नजर आ रही है. पहले नागौर स्थित हनुमान बेनीवाल के भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. वहीं दूसरी ओर हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है.

वहीं इस नोटिस के तहत उनके सरकारी आवास में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली कनेक्शन काटने के बाद हनुमान बेनीवाल को जयपुर के जालूपुरा स्थित राजकीय आवास खाली करने का आदेश दिया गया है. राजकीय आवास संख्या B-7 MLA क्वार्टर्स पर वे अब अनाधिकृत रूप से काबिज हैं.

इस संबंध में संपदा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय) की ओर से नोटिस जारी किया गया है. उन्हें आवास खाली करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन तय समय में आवास खाली नहीं किया गया. वहीं बुधवार (2 जुलाई) को बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन भी काट दिया गया.

ये भी पढ़ें- नागौर में करंट से मां, बेटे और बहू की मौत, परिजनों के साथ खड़े हुए हनुमान बेनीवाल; बोले- आर्थिक मदद मिले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close