विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर हल्ला-बोल, 1 लाख युवाओं से एकजुट होने की अपील

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सीकर शहर के कृषि उपज मंडी में छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराने और बेरोजगार युवाओं के हक के लिए आयोजित छात्र अधिकार रैली को संबोधित किया.

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर हल्ला-बोल, 1 लाख युवाओं से एकजुट होने की अपील
हनुमान बेनीवाल ने छात्र अधिकार रैली के माध्यम से युवाओं से की बात
सीकर:

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सीकर शहर के कृषि उपज मंडी में छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराने और बेरोजगार युवाओं के हक के लिए आयोजित छात्र अधिकार रैली को संबोधित किया.

vmdafleo

रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग व नौजवानों के संघर्ष के लिए आगामी 14 सितंबर को जयपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने जयपुर में आयोजित होने वाली रैली में शेखावाटी सहित प्रदेश भर के युवाओं और छात्रों से पहुंचने की अपील की.

युवा एकजुट हो गए तो 24 घंटे में सरकार को झुका देंगे 

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में बच्चों पर अनावश्यक मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं, इसलिए पुलिस के बढ़ते अत्याचार को रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जयपुर रैली में एकजुट होकर 1 लाख की तादाद में युवा आ गए तो सरकार को 24 घंटे में झुका देंगे और सरकार को चुनाव भी करना पड़ेगा.

ऐसा नेता चुनें जो सही वक्त पर साथ दे

बेनीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि आरएलपी मारवाड़ की सभी सीटों पर एक नंबर पर रहेगी. वहीं, शेखावाटी सहित अन्य स्थानों पर भी दमदार प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने युवाओं व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऐसे नेता का चयन करो जो सही जो वक्त पर आपके साथ हो. साथ ही, उन्होने कहा कि बेनीवाल ने अपनी रैली में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही हैं.

fspt7ak

छात्र अधिकार रैली में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बेनीवाल के छात्र अधिकार रैली में पहुंचने पर आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की बड़ी माला और साफा पहनकर उनका स्वागत किया. आरएलपी सुप्रीमो का सभा में पहुंचने का समय 5 बजे का था, लेकिन कार्यक्रम की व्यवस्था के चलते करीब 8:30 बजे सभा स्थल पर पहुंचे. छात्र अधिकार रैली के दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित छात्र मौजूद रहें.


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close