राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की समस्याओं और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में इस समय गुंडाराज चल रहा है. श्रीगंगानगर में लगातार व्यापारियों और उद्योगपतियों को गैंगस्टरों की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आम जनता में डर का माहौल है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
किसानों की समस्याओं पर उठाई आवाज
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि यहां का किसान पानी की कमी से जूझ रहा है, और बार-बार आंदोलन करने के बावजूद सरकार कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रही. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर का किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन सरकार उसकी समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है. उन्होंने कहा कि किसानों को हर मुद्दे पर आंदोलन करना पड़ता है चाहे वह खाद बीज का हो चाहे सिंचाई पानी का या फिर फसल बीमा के क्लेम का
29 अक्टूबर को बीकानेर से तय होगी 2028 की रणनीति
बेनीवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सातवां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसी कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी आगामी 2028 के विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करेगी. उन्होंने कहा, “बीकानेर से एक नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत होगी, और जनता के असली मुद्दों को लेकर हम फिर से मैदान में उतरेंगे.” उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सात संकल्प लिए जाएंगे
किरोड़ी मीणा पर साधा निशाना
किरोड़ी मीणा को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा, “मैंने ही किरोड़ी मीणा जी से कहा था कि वह अपने जिले से बाहर नहीं निकलते, ऐसे में वह अखबारों में नाम बनाए रखने के लिए श्रीगंगानगर तक पहुंच गए. उन्होंने यहां छापेमारी तो कर दी, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया. यह सब केवल दिखावा था.” उन्होंने कहा कि मंत्री जी बताएं कितने लोगों को जेल भेजा, कितनी फैक्ट्रियां चीज की, यह महज एक दिखावा था
अधिकारियों की पोस्टिंग पर सरकार को घेरा
हाल ही में हुई आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग पर बेनीवाल ने कहा कि “जिन अधिकारियों ने पिछली सरकार को बचाने में भूमिका निभाई, उन्हें अब अच्छे पदों पर पोस्टिंग देकर पुरस्कृत किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि सरकार प्रशासनिक तंत्र का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की पोस्टिंग की सूची पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर बैठकर तैयार हुई है