Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पंजाब सीमा के समीप शुक्रवार रात पुलिस और 25 हजार के इनामी तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. नाकाबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान संगरिया थाना प्रभारी (CI) अमर सिंह बाल-बाल बच गए. बदमाश द्वारा चलाई गई दो गोलियां सीआई अमर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस टीम पर शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि AGTF टीम की सूचना पर संगरिया पुलिस, एजीटीएफ और डीएसटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे तरमाला पुलिया रोही भाखरांवाली क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की. रात करीब 9 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति पंजाब सीमा से तरमाला पुलिया पार कर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया.
पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने अचानक देसी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी द्वारा किए दो फायर सीधे थाना प्रभारी अमर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगे. अचानक हुए हमले को देखते हुए पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में मोर्चा संभाल जवाबी फायरिंग की. पुलिस की ओर से किए गए तीन फायर में से एक गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
टिब्बी का रहने वाला आरोपी
इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध हथियार सहित मौके पर ही काबू कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजवीर उर्फ लक्की झोरड़ (27) पुत्र सुशील कुमार जाट, निवासी ढाणी चक 5 केएचआर, खाराखेड़ा थाना टिब्बी के रूप में हुई है. आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए पहले संगरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
एसपी के अनुसार, राजवीर उर्फ लक्की झोरड़ लंबे समय से ड्रग तस्करी में लिप्त है. आरोपी वर्ष 2023 में संगरिया थाना क्षेत्र में दर्ज एनडीपीएस एक्ट और वर्ष 2024 में टिब्बी थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस का मानना है कि आरोपी संगठित अपराध गिरोह से जुड़ा हुआ है और बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करता रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरी शंकर यादव, एएसपी अरविंद विश्नोई, डीएसपी रमेश माचरा, डीएसपी करण सिंह, टाउन सीआई अशोक विश्नोई, पल्लू थानाधिकारी सुरेश मील सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढें-
जयपुर में ऑडी कार से लोगों को कुचलने वाला नरेश जाट गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम