विज्ञापन

Rajasthan: हिन्दू शरणार्थी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी 

New Scholarship Scheme: शिक्षा विभाग नई छात्रवृति योजना शुरू कर रहा है. 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा. 

Rajasthan: हिन्दू शरणार्थी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी 

New Scholarship Scheme: शिक्षा विभाग नई छात्रवृति योजना शुरू कर रहा है. 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा. हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अनुमोदन कर दिया है, अब जल्द ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पिछले कई महीने से इसकी तैयारी चल रही थी.  इस योजना के तहत हिन्दू शरणार्थी परिवारों के पढ़ने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. 6वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. 

सलाना 4 हजार रुपये मिलेंगे

6वीं क्लास से 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी, इसके लिए उन्हें सलाना 4 हजार रुपये मिलेंगे.11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे.  छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किया जाएगा.

स्कूल से विद्यार्थियों को नगद रुपए मिलेंगे

इसके लिए शाला दर्पण पर विद्यार्थियों के विवरण में हिन्दू शरणार्थी का विकल्प जोड़ दिया गया है, जो हिंदू शरणार्थी हैं, उनकी शिनाख्त संख्या और इसका प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. शिक्षा निदेशालय से विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.  राशि सीधे विद्यालय के खाते में जाएगी. वहां से विद्यार्थियों को नगद दिया जाएगा.   

शिक्षा मंत्री बोले-अपना वादा पूरा किया 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हिन्दू शरणार्थियों को सभी बच्चों की तरह शिक्षा के सामान अवसर मिले, यह हमारी जिम्मेदारी है.  वे हमारे भाई हैं.  हमने चुनाव में वादा किया था.  वादे को पूरा करते हुए हमने यह छात्रवृति योजना शुरू की है. 

यह भी पढ़ें: उदयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल जारी, 8 शहरों के लिए उड़ेंगी 28 फ्लाइट्स

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
IIM उदयपुर में स्मृति ईरानी ने ली क्लास, सोशल मीडिया पर कुछ इस अंदाज में साझा किए अनुभव
Rajasthan: हिन्दू शरणार्थी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी 
PTI Recruitment 2022 Rajasthan Staff Selection Board sent notice to 52 candidates
Next Article
पीटीआई भर्ती के 52 अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन बोर्ड ने भेजा नोटिस, फर्जी डिग्री के आधार पर एग्जाम देने का संदेह
Close