Rajasthan Voter List: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजस्थान निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों (Rajasthan Voter List) का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इस सूची में बताया गया है कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 32 लाख से अधिक हैं. जबकि 15 लाख 54 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल किये गए हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा राजस्थान में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार को राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया.
बताया गया है कि मतदाताओं की यह सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध है. जबकि करणपुर विधानसभा क्षेत्र की सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 13 फरवरी को होगा.
राजस्थान के 199 विधासनभा में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं (करणपुर विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों सहित). 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों में कुल 5,29,68,476 मतदाता हैं, इनमें से 2,74,75,971 पुरुष, 2,53,51,276 महिला एवं 1,41,229 सेवानियोजित मतदाता (Service voters) सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 15,54,604 नव मतदाता वर्ष 2023 में संपन्न विधानसभा आम चुनाव के बाद जोड़े गए हैं, जो आगामी चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सूचियों में थर्ड जेंडर के 616 मतदाता पंजीकृत हैं.
गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मतदाता सूचियों में शुद्ध रूप से 2,79,366 मतदाताओं की वृद्धि हुयी है, जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान 5,20,807 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
राजधानी जयपुर में मतदाताओं की संख्या
जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के समस्त 19 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 51 लाख 56 हजार 969 है। जिनमें 26 लाख 88 हजार 498 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 68 हजार 471 महिला मतदाता शामिल हैं.
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था. प्रारूप में कुल 51 लाख 07 हजार 169 मतदाता शामिल थे जिनमें 26 लाख 65 हजार 828 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 41 हजार 341 महिला मतदाता सम्मिलित थीं.
49 हजार से ज्यादा मतदाताओं की हुई वृद्धि
उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि इस दौरान 80 हजार 393 नए मतदाता सूची में शामिल हुए जिसमें 38 हजार 288 पुरुष मतदाता एवं 42 हजार 651 महिला मतदाता शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के पश्चात 8 हजार 382 मतदाताओं के निधन, 18 हजार 56 मतदाताओं के स्थानांतरण एवं 4 हजार 701 दोहरी प्रविष्टि होने से कुल 31 हजार 139 मतदाताओं ने नाम विलोपित कर मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया. जिनमें 15 हजार 618 पुरुष एवं 15 हजार 521 महिला मतदाता शामिल हैं. इस प्रकार प्रारूप प्रकाशन के बाद अंतिम मतदाता सूची तक कुल 49 हजार 800 मतदाताओं में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू; कांग्रेस राजस्थान से इन्हें बना सकती है उम्मीदवार