सूअर के शिकार के लिए चलाई गई एक गोली स्कूल टीचर को जा लगी. मामला राजस्थान के धौलपुर का है. गोली लगने से घायल टीचर का इसवक्त हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. दूसरी ओर गोली मारने वाले शिकारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. दरअसल गुरुवार शाम धौलपुर के बाड़ी रोड पर सूअर का एक शिकारी घात लगाकर बैठा था. उसने सूअर को निशाना बनाते हुए गोली चलाई, लेकिन उसका निशाना चूक गया और गोली स्कूल से घर लौट रहे टीचर के पैर में जा लगी. गोली लगने से घायल स्कूल शिक्षक को लेकर ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायल टीचर का इलाज किया जा रहा है.
स्कूल से घर लौट रहा था शिक्षक
ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अमोल का पुरा में छुट्टी होने के बाद हरभजन गुर्जर (30) पुत्र धर्म सिंह गुर्जर निवासी दौसा बाइक से बाड़ी कस्बे में अपने कमरे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गजपुर तिराहे पर एक शिकारी सूअर का शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठा था.
शिकारी ने सूअर का शिकार करने के लिए गोली चलाई लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते से जा रहे शिक्षक के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद टीचर को घायल पड़ा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया.
जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने शिक्षक की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर दिया. गोली चलाने वाले शिकारी को ग्रामीणों ने तत्काल पकड़ कर बाड़ी सदर पुलिस के हवाले कर दिया.