
Ajmer News: अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र की विजयनगर थाना सीमा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में काम करते समय पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया. गुस्से में आकर पति सांवरलाल ने धारदार हथियार से पत्नी गेना पर हमला कर दिया. घायल हालत में गेना को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नी की हत्या कर पति ने ही पुलिस को दी सूचना
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद सांवरलाल ने खुद पुलिस और परिजनों को फोन कर गुमराह करने की कोशिश की. उसने बताया कि गेना का एक्सीडेंट हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली तो मामला संदिग्ध नजर आया. पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में आखिरकार सांवरलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में
मामले में विजयनगर थाना पुलिस ने गेना के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति सांवरलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कराया जा रहा है.
विजयनगर थाने के हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. वहीं, मृतका के गांव दाल के सरपंच प्रतिनिधि गणेश गुर्जर ने भी परिजनों द्वारा हत्या की शिकायत दिए जाने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें - प्रिंसिपल ने की थी 6000 रुपये रिश्वत की डिमांड... 5000 में डील तय, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा