
Tina Dabi Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर जिले में तैनात कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों बाड़मेर में अपने अभियान नवो बाड़मेर को लेकर चर्चाओं में हैं. इस अभियान के पहले दौर में बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में अहम पहल की शुरुआत करते हुए शहर में सफाई अभियान चलाने हर दुकान प्रतिष्ठान के आगे जरूरी रूप से डस्टबिन लगाने के लिए समझाइश कर रही है. साथ ही इस नियम को न मानने वालों के खिलाफ टीना डाबी फील्ड में उतर कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही के निर्देश दे रही हैं. अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाली IAS टीना डाबी इन दिनों चर्चा में तब आ गई, जब एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी के नेता के सामने 5 बार सिर झुका दिया.
7 सेकेंड में 5 बार सर झुकाकर जताया आभार
दरअसल गुरुवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी के ड्रीम प्रोजेक्ट नवो बाड़मेर के तहत शहर में कचरा संग्रहण हेतु नई रिक्शाओं का हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा भाजपा के प्रभारी सतीश पुनिया शामिल होने पहुंचे थे हालांकि इस दौरान पुनिया फोन से किसी से बात करने के बाद फोन देख रहे थे.
इस दौरान आईएएस टीना डाबी पूनिया की अगवानी करने पहुंची थी इस दौरान सतीश पूनिया ने फोन देखते देखते टीना डाबी की तारीफ करते हुए कहां की खबरों में देखा की टीना डाबी सफाई करवा रही है डस्टबिन लगवा रही हैं दादागिरी करते डांटते हुए शहर की सफाई करवा रही हो, लेकिन अच्छा प्रयास है और सब कुछ ठीक रहा तो बाड़मेर इंदौर की तरह साफ सुधरे शहरों में शामिल होगा.
सफाई व्यवस्था की हो रही मॉनिटरिंग
श्रमदान और नगर परिषद के सहयोग से जिले के 2 दर्जन से ज्यादा विभागों के मुख्य अधिकारियों को प्रभारी बनाकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. शहर में सुबह और शाम दो टाइम कचरा संग्रहण करवाया जा रहा हैं. इस अभियान के दूसरे चरण में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में विभिन्न अभियान शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- खींवसर में अब नाक की लड़ाई, बेनीवाल बोले- कांग्रेस ने गठबंधन तोड़ा, कनिका की दावेदारी से त्रिकोणीय मुकाबला
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.