ICC Champions Trophy 2024: क्रिकेट वर्ल्ड में विश्व कप के बाद दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता चैंपियंस ट्राफी को माना जाता है. 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी देश अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बीच शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ-साथ कई युवा भी शामिल हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुभमन भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं.
शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मालूम हो कि शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात की टीम के कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में बीसीसीआई शुभमन में बड़े अवसर देख रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में मो. शमी को भी शामिल किया गया है. शमी लंबे समय से क्रिकेट टीम से बाहर थे. बीते दिनों टी-20 टूर्नामेंट के लिए उन्हें चुना गया था.
टीम इंडिया में 4 ऑलराउंडर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की जानकारी एक प्रेंस कॉफेंस में दी. भारतीय टीम में 4 ऑलराउंडर को जगह मिली है. जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिगंटन सुंदर शामिल है. ऑलराउंडरों को मिली जगह पर रोहित शर्मा ने कहा कि इससे हमारी टीम मजबूत होगी. ऐसे खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए काम करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), एस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, एम शमी, अर्शदीप, वाई जयसवाल, आर पंत और आर जड़ेजा.
यह भी पढ़ें - ICC Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, 23 फरवरी को भारत-पाक का महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल