Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी, चाहे वे किसी भी बिल में छुपे हों.
भाजपा मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत में जोशी ने सचिवालय में कथित तौर पर मिले करोड़ों रुपये और सोने के बिस्किट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इससे स्पष्ट है कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से ऐसे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी.''
भाजपा सांसद ने शुक्रवार को जयपुर में आयकर विभाग द्वारा एक निजी लॉकर में मिले करोड़ों रूपये का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘जांच एजेंसियों द्वारा राजस्थान के गरीबों के खून पसीने की कमाई का पैसा इस प्रकार लॉकर से बाहर आ रहा है.. कौन इस भ्रष्टाचार का दोषी है..किसने गरीब की कमाई के हक के पैसे का भ्रष्टाचार किया, जो प्रदेश के विकास में लगना चाहिए.''
उन्होंने दौसा में बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा कथित बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए कहा कि चार साल की बच्ची के साथ एक सरकारी कर्मचारी ने जिस प्रकार की घटना की, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ यही एक घटना नहीं है, पिछले पांच वर्षों में राजस्थान की बहन-बेटियों ने कई दंश झेले हैं और अब मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- MLA का फुल फॉर्म नहीं बता सके BJP प्रत्याशी, दिया ऐसा जवाब कि वायरल हुआ वीडियो