IIT Jodhpur Officer Found Dead in Delhi Hotel: राजस्थान के जोधपुर में आईआईटी जोधपुर के इंडस्ट्रियल लाइजनिंग ऑफिसर सुनील मोहन सानवा का शव दिल्ली के एक होटल में मिलने से हड़कंप है. दिल्ली पुलिस ने ऑफिसर के शव के साथ मिले दस्तावेज के आधार पर जोधपुर आईआईटी को मामले की सूचना दी, जिसके बाद आईआईटी की तरफ से उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक होटल में मृत ऑफिसर सुनील मोहन सानवा गत सोमवार रात तक आईआईटी के आला अधिकारी संस्थान में बैठक में शामिल थे. ऑफिसर की पत्नी ने स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और. लाइजनिंग ऑफिसर के फोन की लोकेशन राजस्थान के बाहर की थी.
दिल्ली के होटल में मृत पाए गए सुनील मोहन आईआईटी में इंडस्ट्रियल लाइसेंस ऑफिसर का काम करते थे और हाल ही में आईआईटी में मनाए गए औद्योगिक दिवस पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी वह आई आई टी से छुट्टी लेकर बाहर निकल गए थे. दिल्ली के नबी करीम थाने ने आई आई टी लाइजनिंग ऑफिसर के मौत की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-उड़ीसा के एक होटल में मिली राजस्थान निवासी सीआरपीएफ जवान की लाश, मचा हड़कंप