विज्ञापन

Jodhpur IIT: IIT कार्यालय भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी, कुलसचिव ने 3 पर कराया केस

Jodhpur IIT: मामले की जांच करवड़ थाना पुलिस कर रही है. जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Jodhpur IIT: IIT कार्यालय भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी, कुलसचिव ने 3 पर कराया केस
जोधपुर आईआईटी. (फाइल फोटो)

Jodhpur IIT: देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक IIT जोधपुर से एक बड़ी और गंभीर गड़बड़ी सामने आई है. IIT कार्यालय की भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी और आधिकारिक प्रक्रियाओं के उल्लंघन का मामला उजागर हुआ है, इस सिलसिले में तीन आरोपियों लख सिंह, प्रशांत भारद्वाज और रोबिन सिंह कंतूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं 

IIT जोधपुर के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. अंकुर गुप्ता की ओर से करवड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि 1 दिसंबर 2019 से लेकर 31 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं और धोखाधड़ी की गई. इस गड़बड़ी ने IIT जैसी प्रतिष्ठित संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

नियमों को दरकिनार किया दिया गया लाभ 

सूत्रों के अनुसार, भर्ती परीक्षा में ना केवल प्रक्रियाओं की अनदेखी की गई, बल्कि नियमों को दरकिनार कर अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई. पुलिस अब सभी दस्तावेज और तकनीकी पक्षों की जांच में जुटी है. यह मामला शिक्षा जगत में पारदर्शिता और ईमानदारी की आवश्यकता पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़ा करता है.

दस्तावेज की जांच की जा रही है 

जोधपुर के करवड थाने में दर्ज एफआईआर के बाद थाना अधिकारी लेखराज सियाग का कहना है कि आईआईटी के कार्यवाहक कुलसचिव अंकित गुप्ता ने रिपोर्ट दी है, और जो दस्तावेज दिए हैं उनकी जांच की जा रही है. साथ ही साथ एफएसएल में भेज कर भी इसकी जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आईआईटी के पीआरओ प्रीतिंदर कौर को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. 

यह भी पढ़ें: बारां के पास NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close