विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

बाबा बालकनाथ से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान समर्थकों से बोले ,-' अगले दो-तीन दिन घर से बाहर मत निकलना क्यूंकि ...'

Tijara Assembly Election: उन्होंने कहा कि एक-दो दिन बाजार में मत निकलना भाजपा वाले जश्न मनाएंगे, इनके जश्न का तरीका बहुत उग्र होता है. कोई लड़ाई झगड़ा या झड़प से बचने के लिए इमरान वीडियो में अपने समर्थकों को आगाह करते नज़र आ रहे हैं.

बाबा बालकनाथ से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान समर्थकों से बोले ,-' अगले दो-तीन दिन घर से बाहर मत निकलना क्यूंकि ...'
तिजारा से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान खान

Rajasthan Assembly Election: तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने समर्थकों को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं. यह वीडियो चुनाव के नतीजों के बाद का है. जिसमें वो हारने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में खान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कि एक-दो दिन बाजार में मत निकालना क्योंकि बीजेपी वालों का जीत का जश्न मनाने का तरीका बड़ा उग्र होता है.

चुनाव हारने के बाद तिजारा इलाके में पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान खान अपने समर्थकों के बीच में कह रहे हैं कि किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरे चुनाव में पूरा सहयोग किया. लोगों को शिकायत भी होगी कि मैं हर गांव तक नहीं पहुंच पाया .सभी ने मेरे लिए बहुत मेहनत की. 

वायरल वीडियो में खान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कि एक-दो दिन बाजार में मत निकालना क्योंकि बीजेपी वालों का जीत का जश्न मनाने का तरीका बड़ा उग्र होता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के इमरान खान को भाजपा के बाबा बालकनाथ ने क़रीब 6 हज़ार वोटों से हराया है. 

उन्होंने कहा कि एक-दो दिन बाजार में मत निकलना भाजपा वाले  जश्न मनाएंगे इनके जश्न का तरीका बहुत उग्र होता है. कोई लड़ाई झगड़ा या झड़प से बचने के लिए इमरान अपने समर्थकों को आगाह करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अपनी हार पर मलाल करते हुए कहा कि भाई मैं अगर जीत जाता और तुम डीजे बजाते तो मैं तो अपनी कार में दुबक के चला जाता.

उन्होंने समर्थकों से यह भी कहा कि चुनाव को लेकर कौम में बहुत जुनून था और मेरी हार  को सुनने को कोई तैयार नहीं है उन्होंने मतगणना पर भी उंगली उठाते कहा कि दो-तीन मशीनों से  पेपर नहीं निकल रहे थे और मैंने जब  अधिकारियों को कहा तो बहाने बनाने लगे.

यह भी पढ़ें- गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बयान पर सचिन पायलट बोले,-'क्या सच है, क्या झूठ है, लेकिन उनका यह बयान ....'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close