Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक कार ने ट्रेन को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस हादसे में ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई. हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब रेल फाटक बंद होने के बावजूद एक कार चालक ने कार को नीचे से निकालने की कोशिश के दौरान ट्रेन में टक्कर मार दी. वाशिंग लाइन पर जा रही रेलगाड़ी की गति धीमी होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि, हादसे से घबरा कर चालक अचेत हो गया. रेलवे कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.
मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को जीआरपी पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बीकानेर निवासी सुरेश कुमार (44) पुत्र निहाल सिंह, जयनारायण व्यास कॉलोनी का रहने वाला है. वह अपनी भतीजी के साथ कार में सवार होकर अबोहर में शादी समारोह में शामिल होकर बीकानेर लौट रहा था. बीते सोमवार रात करीब ढाई बजे जब वह हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चूना फाटक के पास पहुंचा, तो उस समय फाटक बंद था. फाटक का अवरोधक थोड़ा ऊंचा होने और उसे ऊपर उठाने की संभावना देखकर सुरेश कुमार ने कार को नीचे से निकालने की कोशिश की. जैसे ही कार पटरियां पार कर रही थी, तभी वाशिंग लाइन पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही एक रेलगाड़ी आ गई और कार के अगले हिस्से से टकरा गई. टक्कर से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हालांकि रेलगाड़ी की गति कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया. हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को तुरंत रुकवाया और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला. अचेत चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई.
मंगलवार सुबह जीआरपी पुलिस ने सुरेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की और रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में सड़क हादसे के 24 घंटे बाद ही फिर दिखी लापरवाही, पूर्व IAS की गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर