
5 suspects arrested from India-Pak border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी इलाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी के तहत आज (8 मई) को जैसलमेर पुलिस ने 5 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. यह सभी युवक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाकों के आसपास घूमते नजर आए. 5 में से 2 संदिग्धो कों लाठी थाना क्षेत्र के चांदन से पकड़ा है. वही, सरहदी शाहगढ़ इलाके से 1 और पोकरण से 2 संदिग्ध पकड़े गए. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास न जाएं. सरकार की विभिन्न एजेंसियों की गतिविधियों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी न करें. सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रखी रही है, संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.
इन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
चांदन पुलिस ने सोजियों की ढाणी निवासी दीने खां (20) और मुरीद खां (20) को गिरफ्तार किया है. गजुओ की बस्ती निवासी रबन खां (25) को शाहगढ़ पुलिस ने धर-दबोचा. वहीं, भगवतीपुर निवासी शेख सोनू फरहान (31) और शाहदत अली (29) को पोकरण पुलिस ने पकड़ा.
सीमावर्ती जिलों में रखी जा रही है खास नजर
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के तौर पर भारतीय सेना द्वारा किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
वहीं, इस संदर्भ में राजस्थान पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. मौजूदा हालात और सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के साथ ही पुलिसकर्मियों के आदेश पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द, हेडक्वॉटर छोड़ा तो होगी कार्रवाई