विज्ञापन

भारत- पाक सीमा पर शुरू हुआ 'थार स्ट्राइक', भारतीय वायुसेना और पैरा स्पेशल फोर्सेस ने दिखाई अपनी ताकत 

राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाक सीमा के पास भारतीय वायुसेना और सेना के पैरा (स्पेशल फोर्सेस) ने ‘थार स्ट्राइक’ अभ्यास शुरू किया है.

भारत- पाक सीमा पर शुरू हुआ 'थार स्ट्राइक', भारतीय वायुसेना और पैरा स्पेशल फोर्सेस ने दिखाई अपनी ताकत 
भारत-पाक सीमा के पास भारतीय वायुसेना और सेना के पैरा (स्पेशल फोर्सेस) ने ‘थार स्ट्राइक’ अभ्यास किया है.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के पैरा (स्पेशल फोर्सेस) ने मिलकर ‘थार स्ट्राइक' नामक शानदार संयुक्त अभ्यास किया. यह अभ्यास दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर आयोजित हुआ. इसमें दोनों बलों ने अपनी ताकत सटीकता और आपसी तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह अभ्यास देश की रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का प्रतीक बना.

पैराड्रॉप मिशन का कमाल

‘थार स्ट्राइक' में भारतीय वायुसेना के भरोसेमंद एएन-32 और आधुनिक सी-295एमडब्ल्यू विमानों ने पैरा (एसएफ) के जांबाज सैनिकों को रेगिस्तानी इलाकों में बिना किसी गलती के उतारा. रेगिस्तान के आसमान में इन विमानों ने तेजी और सटीकता के साथ पैराड्रॉप मिशन को अंजाम दिया. यह दृश्य युद्ध के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की ताकत को दर्शाता है. सी-295एमडब्ल्यू अपनी उन्नत तकनीक के साथ पहली बार इस तरह के अभ्यास में शामिल हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा.

सामरिक क्षमता का प्रदर्शन

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसे हालात में तेजी से कार्रवाई और बलों के बीच बेहतर तालमेल को बढ़ावा देना था. भारतीय वायुसेना और पैरा (एसएफ) ने मिलकर रणनीतिक गतिशीलता और अभियानात्मक दक्षता का शानदार उदाहरण पेश किया. रेगिस्तानी इलाके की चुनौतियों के बीच दोनों बलों ने अपनी ताकत और सटीकता को साबित किया. यह अभ्यास भविष्य के संयुक्त अभियानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता

‘थार स्ट्राइक' ने भारतीय सशस्त्र बलों की एकजुटता और ताकत को दुनिया के सामने ला दिया. यह अभ्यास न केवल दोनों बलों के बीच गहरे तालमेल को दर्शाता है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है. भारतीय सेना और वायुसेना ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह अभ्यास देश की रक्षा शक्ति को और मजबूत करने का एक बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को करेंगे जयपुर का दौरा, जानें क्या होगा कार्यक्रम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close