
Looteri Dulhan: इन दिनों लुटेरी दुल्हन का रैकेट काफी चर्चाओं में है. हाल में लुटेरी दुल्हन की कई वारदात सामने आ चुकी है. चितौड़गढ़ में उत्तर प्रदेश के लुटेरी दुल्हन के रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. वहीं अब एक इंदौर की लुटेरी दुल्हन को महाराष्ट्र में पकड़ा गया है जिसने राजस्थान के बांसवाड़ा में 9वीं शादी कर लाखों रुपये लेकर फरार हो गई थी. शादी के नाम पर ठगी करने वाली इंदौर निवासी सलोनी सोलंकी नामक युवती की शातिर लुटेरी दुल्हन के रूप में पहचान हुई है. सलोनी ने अब तक 9 शादियां कर लाखों रुपए की ठगी की. जबकि 10वीं शादी करने महाराष्ट्र के बुलढाणा पहुंची ही थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
शादी के लिए 3.7 लाख रुपये
बांसवाड़ा जिले के घाटोल निवासी भुवनेश जैन ने सलोनी से शादी की थी. सलोनी शादी के बाद केवल 15 दिन दुल्हन बनकर घर में रही, फिर पिता की बीमारी का बहाना बनाकर 87 हजार रुपए लेकर इंदौर चली गई. इससे पहले शादी तय करते वक्त उसने 500 रुपए के स्टांप पर विवाह का इकरारनामा कर भुवनेश से 3.70 लाख रुपए लिए थे. शादी से पहले भुवनेश ने सलोनी को महंगे कपड़े, सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और अन्य सामान भी भेंट में दिया था. कुल मिलाकर सलोनी करीब 4 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गई.
एक महीने में और 6 युवकों से विवाह
भुवनेश को शुरुआत में सलोनी फोन पर झूठे आश्वासन देकर टालती रही, लेकिन जब उसने शक के चलते पड़ताल की तो हैरान करने वाला सच सामने आया. पता चला कि सलोनी इससे पहले दो युवकों से शादी कर चुकी थी, और भुवनेश उसकी तीसरी शादी का शिकार बना. इसके बाद सलोनी ने सिर्फ एक महीने में और 6 युवकों से विवाह रचाया, यानी एक-के-बाद-एक 9 शादियाँ कर ठगी का खेल खेलती रही.
10वीं शादी से पहले हुई गिरफ्तारी
सलोनी 1 अगस्त को महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक युवक से 10वीं शादी करने पहुंची. लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उसे वहीं धर दबोचा. यह गिरफ्तारी, भुवनेश सहित अन्य ठगे गए लोगों की शिकायतों के आधार पर हुई.
दलाल के जरिए हुआ था रिश्ता तय
भुवनेश ने बताया कि यह रिश्ता दलाल सरिता जैन के माध्यम से तय हुआ था. उसने सलोनी को सभ्य और संस्कारी लड़की के रूप में प्रस्तुत किया था. अब भुवनेश ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सलोनी और दलाल सरिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः Looteri Dulhan: चित्तौड़गढ़ में UP की लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भंडाफोड़, पति के साथ मिलकर लोगों को थी फंसाती