विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

Museum Day 2024: जयपुर से शुरू हुई 'हर घर म्यूजियम' की मुहिम, दादा-दादी की पुरानी यादों को ऐसे संजोए

International Museum Day: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर जयपुर के एक म्यूजियम कलाकार द्वारा "हर घर म्यूजियम" मुहिम की शुरुआत की गई. यह दादा-दादी द्वारा सालों तक इस्तेमाल किए गए सामानों को संजोने में कारगर है.

Museum Day 2024: जयपुर से शुरू हुई 'हर घर म्यूजियम' की मुहिम, दादा-दादी की पुरानी यादों को ऐसे संजोए
घर में बने म्यूजियम की तस्वीर

Jaipur Har Ghar Museum: राजस्थान में आज संग्रहालय दिवस गर्मजोशी के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम भी देखने को मिलें. इसी कड़ी में राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आज राजस्थान के सभी संरक्षित स्मारक और संग्रहालयों में देशी-विदेशी पर्यटकों को फ्री प्रवेश दिया जा रहा है. वर्ल्ड म्यूजियम डे पर खास म्यूजियम वाले कलाकार की मुहीम आज से शुरू की गई है. जिसमें 'हर घर म्यूजियम' अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत हर घर के एक कोने छोटा सा म्यूजियम बनाया जाएगा. जहां पीढ़ियों की पुरानी चीजों को संजोकर रखा जाएगा.

सैलरी का 60% म्यूजियम पर खर्च

इस घर के म्यूजियम अभियान की शुरुआत जयपुर में एक कलाकार विनय शर्मा ने की है, जो पेशे से सोशल कॉज को लेकर पेंटिंग बनाते है. लेकिन उनका खुद का एक म्यूजियम है. ये कलाकार अपनी तनख्वाह का 60 फीसदी अपने म्यूजियम पर खर्च करता है. अतीत राग नाम के उनके इस म्यूजियम में इतिहास की सभी चीजें मौजूद है. अब इस कलाकार ने वर्ल्ड म्यूजियम डे के दिन खास अभियान शुरू किया जिसका नाम "हर घर म्यूजियम" है.

Latest and Breaking News on NDTV

घर में पुरानी चीजों के खूब कलेक्शन

ये स्मृतियों का कोना है. फूलों से सजी इस अलमारी में कलाकार विनय शर्मा ने वर्ल्ड म्यूजियम डे पर आज घर के लिए मिनी म्यूजियम तैयार किया है. यहां उनके पिता और मां की वो चीजें उन्होंने रखी हैं जो वह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. मां जिस बर्तन से शिवजी को जल चढ़ाती थी, जिस अंगीठी पर खाना बनाती थी. कलाकार ने खुद अपने घर में "अतीत राग" नाम से एक म्यूजियम भी बनाया हुआ है. जहाँ उनके पास पुरानी चीजों के ढ़ेरों कलेक्शन है.

दादा-दादी के चश्मे से लेकर कई यादें

दरअसल हमारी आदत होती है कि हम अक्सर पुरानी चीजों को भूल जाते है. खासकर किसी अपने के जाने के बाद हम उन्हें और उनकी खास चीजों को भूल बैठते है. जैसे आपके दादा-दादी का चश्मा, किताबें, उनकी लिखावट या दूसरी ऐसी चीज जो उन्होंने सालों तक इस्तेमाल की और ये सब आपको उनकी याद दिलाएं. लेकिन ये सब आपके पास एक जगह मौजूद नहीं होता, क्योंकि अगली जनरेशन को ऐसा सिखाया नहीं गया. 

लेकिन जयपुर में मौजूद कलाकार विनय शर्मा ने हर घर म्यूजियम अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत ये कलाकार आपके घर का बस एक छोटा सा कोना इस म्यूजियम के लिए रखने के लिए कह रहा है. घर के कोने में इस म्यूजियम में आपकी पीढ़ी से जुड़ी यादों को आप संजो सकते है.

ये भी पढ़ें- जंजीरों में कैद 2 भाइयों की जिंदगी, सदमे से हुई मां की मौत, हालात जान कांप जाएगी आपकी रूह 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close