
Gujarat Titans 4th IPL Season: आईपीएल का आगाज आज (22 मार्च) होगा. सीजन का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस बार ट्रॉफी किसने नाम होगी, इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगने शुरू हो गए हैं. दो बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस का नाम भी इसमें शामिल है. 2 बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) इस बार भी ट्रॉफी जरूर जीतना चाहेगी. चौथा सीजन खेलने जा रही फ्रेंचाइजी ने छोटे से सफर में ही काफी प्रभावित किया है. टीम ने साल 2022 में पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया. 2023 में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी.
इस बार भी गिल की कप्तानी में खेलेगी टीम
लेकिन 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की लीडरशिप में काफी बदलाव हुए. हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में कमान आ गई. टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रही. 2024 की तरह 2025 में भी शुभमन गिल गुजरात की कमान संभालेंगे और उन पर टीम की पिछली सफलताओं को दोहराने की जिम्मेदारी है.
शमी, मिलर नहीं होंगे हिस्सा, फिलिप्स-बटलर जैसे प्लेयर्स पर GT का दांव
इस बार मोहम्मद शमी, नूर अहमद और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी भी गुजरात की टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि इनकी भरपाई करने के लिए टीम ने नए खिलाड़ियों पर दांव चला है. इसमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा और चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाने वाले ग्लेन फिलिप्स शामिल हैं. गुजरात ने इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की है.
पिछले सीजन में राशिद खान रहे फ्लॉप, टीम ने फिर जताया भरोसा
इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान इस बार मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी. साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी गुजरात टाइटंस को उसका दूसरा खिताब जिताने के लिए मैदान पर पसीना बहाते दिखाई देंगे. दरअसल, आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान, शुभमन गिल जैसे टॉप खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रखा था. हालांकि पिछले सीजन में राशिद कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.
इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम
शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुतार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान