विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2025

RR vs GT: आज गुजरात से हारी राजस्थान तो आईपीएल का सफर होगा खत्म! हर हाल में हासिल करनी होगी जीत

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच खेले, जिसमें से महज 2 मैच में ही जीत हासिल की. ऐसे में अब टीम के लिए अगले सभी मुकाबले जीतने जरूरी होंगे.

RR vs GT: आज गुजरात से हारी राजस्थान तो आईपीएल का सफर होगा खत्म! हर हाल में हासिल करनी होगी जीत

Rajasthan Royals in IPL 2025: आईपीएल- 2025 का 47वां मैच आज (28 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस 8 में से 6 मैच जीतने के बाद पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा. अब तक खेले गए 9 मैचों में से रॉयल्स की टीम महज 2 मैच ही जीत पाई हैं और अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. ऐसे में अब टीम के लिए अगले सभी मुकाबले महत्वपूर्ण होंगे. वहीं, टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस कोई चूक नहीं करना चाहती है. आज के मैच को जीतने के लिए गुजरात के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास भी किया. 

गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका मानती है गुजरात की टीम

गुजरात टाइटन्स (GT) के बल्लेबाज शाहरुख खान का मानना ​​है कि टूर्नामेंट जीतने के लिए गेंदबाज महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने विपक्षी टीम को रोकने और बल्लेबाजों को रन बनाने के अवसर प्रदान करने के लिए विकेट लेने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने इस सिद्धांत को मैच की दोनों पारियों में लागू किया.

गुजरात के बल्लेबाज के मुताबिक, "मुझे लगता है कि गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं. जाहिर है, आपको एक मैच में 10 विकेट की जरूरत होती है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बल्लेबाज रन बनाने के लिए दूसरी टीम को पर्याप्त स्कोर तक सीमित रखा जाए. पहली पारी में भी यही बात लागू होती है." 

गिल, सुदर्शन और बटलर का रोल अहम

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर का महत्वपूर्ण योगदान है. इससे मध्य क्रम पर दबाव कम होता है. उनका मानना ​​है कि मध्य क्रम को अपनी भूमिका समझने और विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की जरूरत है. खेल के समय की कमी को स्वीकार करते हुए, उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशल को बनाए रखने के लिए किए जा रहे व्यापक अभ्यास पर जोर दिया.

यह भी पढ़ेंः विवियन रिचर्ड्स ने सुनील गावस्कर को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया अपने दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close