
SRH vs RR: आईपीएल का दूसरा मैच रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के बूते टीम मैदान में उतरेगी. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी के चोट से उबर कर वापसी करने से सनराइजर्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है. लेकिन सभी की निगाहें अभिषेक और हेड की सलामी जोड़ी पर टिकी रहेंगी, जो अभी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले महीने अभिषेक शर्मा ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान अंतिम टी-20 मैच में 54 गेंद पर 135 रन की आक्रामक पारी खेली थी. वह अपना यह प्रदर्शन आईपीएल में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स सिर्फ जोफ्रा आर्चर के भरोसे!
वहीं, हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकना रॉयल्स के लिए आसान नहीं होगा. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी खेमे में विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में रॉयल्स के लिए प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम कसना सबसे बड़ी चुनौती होगी.
SRH पिछले सीजन में भी बना चुकी है पहाड़ जैसा स्कोर
सनराइजर्स की टीम ने पिछले सत्र में तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए थे. राजस्थान के खिलाफ अगर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे 200 से कम पर रोक पाना चुनौती होगा. सनराइजर्स के पास गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे.
ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर आई बड़ी खबर सामने
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.