IPL Mega Auction 2025: भरतपुर के राहुल चाहर को IPL-2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. राहुल चाहर विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं. राहुल लेग स्पिनर्स हैं. उन्होंने माता-पिता के अलावा भरतपुर जिले का नाम रोशन किया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि राहुल चाहर का जन्म 4 अगस्त 1999 को राजस्थान में भरतपुर के विजय नगर कॉलोनी में हुआ था. 8 साल की उम्र में राहुल चाहर ने अपने चचेरे भाई दीपक चाहर को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
जयपुर कोचिंंग करने गए
शत्रुघ्न तिवारी बताया, "मुझे याद है राहुल अपने ताऊ लोकेंद्र चाहर और अपने पिता देशराज चाहर के साथ 11 साल की उम्र में पहली बार लोहागढ़ स्टेडियम में क्रिकेट सीखने आए थे. उस समय कोच महेंद्र सिंह बेदी ने कहा कि इसे अगर ठीक से कोचिंग मिली तो बड़ा क्रिकेटर बनेगा. इसके कुछ समय बाद ही जयपुर कोचिंग के लिए चला गया. लोहागढ़ स्टेडियम में 16 साल पहले राहुल चाहर ने पहली बार अंडर 14 टीम के लिए ट्रायल में भाग लिया था, जिसमें प्रैक्टिस मैच में ही उसने पांच विकेट लेकर सबको चौंका दिया था."
लेग स्पिनर हैं राहुल चाहर
उन्होंने बताया कि राहुल चाहर लेग स्पिनर है. लेकिन, उसकी खासियत है कि वह एक ओवर में छह गेंद को गुगली, फिलीपर,स्टार्टर, लेग स्पिन, स्ट्रेट और सिंपल तरीके की गेंद डालता है. राहुल के पिता अपने बेटे राहुल चाहर की वजह से आगरा शिफ्ट हो गए. क्योंकि, वहां राहुल के ताऊ लोकेंद्र चाहर क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं. वह आर्मी से रिटायर्ड हैं, इसी वजह से उनका क्रिकेट में खास लगाव है. उनके ताऊ लोकेंद्र सिंह चाहर ने उन्हें ट्रेनिंग दी और क्रिकेट के सभी गुर सीखाये.
16 साल की उम्र मे राहुल चाहर ने रणजी खेला
16 साल की उम्र में राहुल चाहर ने 5 नवंबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. वह 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 9 मैचों में 20 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप के वंशजों में विवाद, धूणी दर्शन के बिना वापस लौटे विश्वराज सिंह मेवाड़; आज फिर से जुटेंगे समर्थक