विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Power: राजस्थान में पहले सोलर पीवी प्लांट के लिए बिजली खरीद समझौता, 80 हजार लोगों को पूरे साल मिलेगा फायदा

कंपनी ने बयान में कहा कि जैक्सन ग्रीन द्वारा लगाए जा रहे 100 मेगावाट के सोलर पीवी प्लांट से 80 हजार घरों को पूरे साल बिजली पहुंचेगी. साथ ही इससे 18757.8 करोड़ टन सालाना कार्बन का उत्सर्जन घटेगा.

Read Time: 2 min
Rajasthan Power: राजस्थान में पहले सोलर पीवी प्लांट के लिए बिजली खरीद समझौता, 80 हजार लोगों को पूरे साल मिलेगा फायदा
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Electricity Crisis: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जैक्सन ग्रीन (Jakson Green) ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार की राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (RRVPNL) के साथ अपने 100 मेगावाट क्षमता वाले सौर फोटोवेल्टिक (पीवी) प्लांट के लिए पहला बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है.

कंपनी ने बयान में कहा कि यह करार 25 वर्ष के लिए किया गया है. यह समझौता जैक्सन ग्रीन को देश में तेजी से बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा. आरयूवीएनएल ने पिछले साल अप्रैल में पूरे राजस्थान में एसटीयू संबद्ध सौर पीवी परियोजना (Solar PV Projects) लगाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे.

खत्म होगी बिजली की कमी!

जैक्सन ग्रीन ने बोली के जरिए 2.61 रुपये प्रति यूनिट की दर से 100 मेगावॉट की परियोजना हासिल की थीं. बिजली खरीद समझौता के 18 माह बाद इन परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा. यह परियोजना देश के हरित ऊर्जा के लक्ष्य को पाने और राजस्थान सरकार की बिजली की बढ़ती जरूरतों, दोनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी.

पर्यावरण अनुकूल भविष्य

जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक कन्नन कृष्णन ने कहा, 'वे राजस्थान उर्जा विकास निगम के साथ साझेदारी से बेहद उत्साहित हैं. पर्यावरण अनुकूल भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते ही जैक्सन ग्रीन नवीनीकृत ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है.'

80 हजार घरों को बिजली

कंपनी ने बयान में कहा कि जैक्सन ग्रीन द्वारा लगाए जा रहे 100 मेगावाट के सोलर पीवी प्लांट से 80 हजार घरों को पूरे साल बिजली पहुंचेगी. साथ ही इससे 18757.8 करोड़ टन सालाना कार्बन का उत्सर्जन घटेगा.

ये भी पढ़ें:- भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को देखने धौलपुर पहुंचे डोटासरा, कहा- 'CM को खुद नहीं पता किसकी चल रही'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close