
Jaipur Suicide News: राजधानी जयपुर में शनिवार को एक युवक ने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. जानकारी के मुताबिर, युवक साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसके मोबाइल में एक सुसाइड नोट भी मिला है. युवक के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कूदने से पहले खुद को लगाई आग
पुलिस के अनुसार, भांकरोटा में एक सोसाइटी में 24 वर्षीय आदित्य शर्मा शनिवार की रात को बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से कूद गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि आदित्य ने बिल्डिंग से कूदने से पहले पहले खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगाई.
माता-पिता और भाई के साथ रहता था आदित्य
वह बगरू औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था और अपने माता-पिता व छोटे भाई के साथ आवासीय इमारत के एक फ्लैट में रहता था. मृतक आदित्य के मोबाइल में मिले सुसाइड नोट से पता चला कि बिटकॉइन में प्रॉफिट का लालच देकर उसके साथ फ्रॉड किया गया था.
सुसाइड नोट में लिखा- माफी चाहता हूं
सुसाइड नोट में आदित्य ने लिखा कि मैं माफी चाहता हूं, गलती हो गई. इसी के साथ ही उसने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया कि साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद से ही वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और तनाव में था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-
सेल्फी लेते समय पुष्कर हाईलेवल ब्रिज से गिरा युवक, पानी में डूबने से मौत