Bike dragged by car after accident: जयपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रामनगरिया इलाके में गोनेर रोड पर शुक्रवार (31 अक्टूबर) सुबह एक कार बाइक को घसीटते नजर आई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है और पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद बाइक कार में फंस गई, जिसे घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने बाइक और कार जब्त कर ली. हादसे में गंभीर तौर पर घायल 2 लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय लोगों से डर कर नहीं रोकी कार
कार में मोटरसाइकिल बुरी तरह फंस गई थी और इसके बाद कार चालक मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ ले गया. पुलिस के अनुसार, कार चालक घबरा गया था कि बाइक सवार या स्थानीय लोग उसे पकड़ लेंगे, इसलिए उसने बाइक को घसीटते हुए भागने की कोशिश की. गनीमत रही कि बाइक सवार खुद फंसे नहीं, वरना वे भी गंभीर रूप से घायल हो सकते थे.
पुलिस ने कार और बाइक को किया जब्त
पुलिस ने कार व बाइक जब्त कर ली हैं. हादसे के वक्त बाइक पर तीन युवक सवार थे. दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. रामनगरिया थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि मामला एक्सटेंड थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः 8 साल की बेटी करंट की चपेट में थी, 2 घंटे तक गलियों में ढूंढता रहा पिता; ये खबर दिल तोड़ देगी