Jaipur Airport Bomb Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट को फिर से बम की धमकी मिली है. जयपुर एयरपोर्ट पर एक धमकी भरा मेल मिला है. जिसमें लिखा है कि टर्मिनल बिल्डिंग में बम हैं. सभी लोग मारे जाएंगे. धमकी भरा यह मेल मिलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति हो गई है. सीआईएसएफ और जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवान मेल मिलते ही सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं.
जयपुर ही नहीं, कोलकाता और पटना एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार केवल जयपुर ही नहीं पटना और कोलकाता एयरपोर्ट को भी बम की धमकी मिली है. इन दोनों एयरपोर्ट पर भी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेसियां जांच में जुट गई है. फिलहाल तीनों एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक की जांच में कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
#WATCH | Bihar: Patna Airport received bomb threat email today; Visuals from outside the airport pic.twitter.com/OBCpyzogA5
— ANI (@ANI) June 18, 2024
जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकियां
उल्लेखनीय हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट को बम की धमी मिली है. इससे पहले ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की धमकी कई बार मिल चुकी है. बीते दिनों जो धमकी मिली थी वह बेंगलुरु से भेजे गए मेल के जरिए दी गई थी. जांच के बाद एयरपोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला था.
#WATCH | Rajasthan's Jaipur International Airport received bomb threat mail today; Visuals from outside the airport pic.twitter.com/OxOogagwqB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 18, 2024
मालूम हो कि आज ही जयपुर (Jaipur) के सिंधी कैंप थाना इलाके में स्थित एसएसजी गोविंद स्वरूप पारीक कॉलेज (SSG Pareek PG College) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे कॉलेज को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
'बैग में बम रखा हुआ है...'
ऐसा ही ईमेल प्रदेशभर के कुल 104 कॉलेजों को मिला है, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में टीम वहां पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है. ईमेल में लिखा है, 'बैग में बम रखा हुआ है. एक युवक आएगा और गोलीबारी करेगा.' मेल भेजने वाले ने KNR ग्रुप का जिक्र किया है. साइबर सेल और आईटी टीम आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं.
पिछले महीने 44 स्कूलों को आया था यही ईमेल
पिछले महीने भी इसी तरह जयपुर के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने का एक ईमेल मिला था, जिसके बाद करीब 6 घंटे तक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. उस वक्त तो इस ईमेल में किया गया दावा फर्जी निकला था, मगर इस बार भी ऐसा ही दावा किया गया है, लेकिन पुलिस कोई भी मौका चूंकना नहीं चाहती है. इसीलिए पूरे कॉलेज परिसर को खाली करवा दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी, शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन