विज्ञापन

जयपुर एयरपोर्ट को मिला लेवल-2 एक्रीडेशन, पिछले साल मिला था लेवल-1 एक्रीडेशन

एक्रीडेशन ग्राहक अनुभव के निरंतर सुधार में एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को ACI ग्राहक अनुभव प्रत्यायन कार्यक्रम के तहत मान्यता प्रदान करता हैं.

जयपुर एयरपोर्ट को मिला लेवल-2 एक्रीडेशन, पिछले साल मिला था लेवल-1 एक्रीडेशन

Rajasthan News: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को एयरपोर्ट कौसिंल इंटरनेशनल (ACI) की तरफ से एक और नई उपलब्धि हासिल हुई है. जयपुर  एयरपोर्ट को  बिना किसी बाधा और यात्रियों को अच्छी सुविधा प्रदान करने को लेकर एयरपोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा लेवल 2 एक्रीडेशन (Level 2 Accreditation) प्राप्त हुआ हैं.  लेवल 2 एक्रीडेशन मुसाफिरों या ग्राहकों के एयरपोर्ट पर अनुभवों के आधार पर दिया जाता हैं. साथ ही ये एक्रीडेशन ग्राहक अनुभव के निरंतर सुधार में एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को ACI ग्राहक अनुभव प्रत्यायन कार्यक्रम के तहत मान्यता प्रदान करता हैं.

साल 2023 में जयपुर एयरपोर्ट को मिला था लेवल-1 एक्रीडेशन

पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट को ACI के लेवल-1 एक्रीडेशन से सम्मानित किया गया था. यात्री अनुभव निरंतर सुधार और इसे और बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए इस साल  ACI ने जयपुर एयरपोर्ट को लेवल-2 एक्रीडेशन से सम्मानित किया हैं.

जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है. निर्बाध और उच्च कोटि का यात्री अनुभव सुनिश्चित करना और बनाए रखना जयपुर एयरपोर्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ACI के लेवल-2 एक्रीडेशन से सम्मानित होना एक अहम उपलब्धि हैं तथा ये हमारे  यात्री अनुभव को बहेतर बनाने के संकल्प    को और दृढ़ता प्रदान करता हैं.'

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस जिले में सिगरेट और तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई, स्कूल के पास दुकानों के कटे चालान

यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट एक विस्तृत कार्य योजना के तहत कार्य कर रहा हैं.  इस कार्य योजना के तहत वर्तमान सेवाओं और प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार करना और नई प्रथाओं तथा व्यवस्थाओं को एयरपोर्ट पर लागू करना मुख़्य उद्देश्य हैं.

यह भी पढ़ेंः रविंद्र भाटी के बाद अब फलोदी पुलिस ने करण सिंह उजियारड़ा के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close