Rajasthan News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विंटर शेड्यूल (JIAL Winter Schedule 2025) की घोषणा कर दी गई है, जो न सिर्फ जयपुर से हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि पहली बार दो नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स तक सीधी उड़ान की सुविधा भी देगा. यह टाइमटेबल 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 मार्च 2026 तक लागू रहेगा. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट से कुल 1,211 वीकली फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी, जिनमें रोजाना औसतन 173 उड़ानों की आवाजाही होगी. यह आंकड़ा दिखाता है कि पिछले साल की सर्दियों के मुकाबले इस बार 18 फीसदी ज्यादा फ्लाइट होंगी.
पहली बार भूटान और वियतनाम से जुड़ा जयपुर
जयपुर एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल में सबसे बड़ी और रोमांचक खबर यह है कि जयपुर पहली बार भूटान (पारो) और वियतनाम (हनोई) जैसे खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से सीधे जुड़ जाएगा. पहली बार वियतनाम एयरलाइंस (Vietnam Airlines) और भूटान एयरवेज (Bhutan Airways) जयपुर से अपना ऑपरेशन्स शुरू करेंगी. इससे न सिर्फ एयरपोर्ट का ग्लोबल नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि यात्रियों को एशियाई देशों की यात्रा के लिए नए और सुविधाजनक ऑप्शन भी मिलेंगे. यानी यात्री अब हनोई (वियतनाम) और पारो (भूटान) जैसे नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन तक बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे.
इंटरनेशनल सेगमेंट में टोटल 95 वीकली फ्लाइट्स
इंटरनेशनल सेगमेंट में कुल 95 वीकली फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) 20 वीकली फ्लाइट्स के साथ अपना परिचालन जारी रखेगी, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एयर अरेबिया (Air Arabia) की 14-14 वीकली इंटरनेशनल फ्लाइट्स होंगी. इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में अबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुआलालंपुर और मस्कट शामिल हैं.
डोमेस्टिक कनेक्टिविटी हुई और भी मजबूत
विंटर शेड्यूल 2025 में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. कुल 1,116 वीकली डोमेस्टिक फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी, जिससे यात्री अब देश के 37 प्रमुख डेस्टिनेशन्स तक बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे. इस शेड्यूल में कई नई डोमेस्टिक डेस्टिनेशन भी जोड़ी गई हैं, जिससे यात्रियों को लंबी सड़क यात्रा से राहत मिलेग. यात्री अब नवी मुंबई, नागपुर और नोएडा (DXN) जैसे शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे. अन्य प्रमुख डेस्टिनेशन्स में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, चंडीगढ़, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, सूरत, वाराणसी और अन्य शामिल हैं.
राजस्थान के पर्यटन को मिलेगा बड़ा बूस्ट
जयपुर एयरपोर्ट का यह विंटर शेड्यूल पूरे राजस्थान राज्य के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम है. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों तक कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसे राजस्थान के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स तक एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है. यह कदम राज्य की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देगा, खासकर सर्दी के मौसम में जब इन शहरों में पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है.
कौन है डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लीडर?
एयरलाइंस के प्रदर्शन के मामले में इंडिगो डोमेस्टिक सेगमेंट में अपनी बादशाहत कायम रखेगी. इंडिगो (IndiGo) 687 वीकली उड़ानों के साथ डोमेस्टिक सेगमेंट में अग्रणी रहेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की 185 वीकली फ्लाइट्स होंगी, जबकि एयर इंडिया 136 वीकली उड़ानों के साथ महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करेगी.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)